साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम भले ही सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन उनके अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली. वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी तीनों फॉर्मेट में 4000 रन पूरे करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
Trending Photos
Babar Azam, SA vs PAK 1st Test: पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों के बीच सेंचुरियन में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहली पारी में स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ चार रन ही बना सके. उन्हें डेन पैटरसन ने अपना शिकार बनाया. भले ही बाबर आजम भले सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन इन चार रनों के साथ ही उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई. अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसा कर सके थे - रोहित शर्मा और विराट कोहली. हालांकि, अब रोहित और विराट के इस क्लब में बाबर का भी नाम जुड़ गया है.
Players to complete 4000 runs in Tests, ODIs & T20I:
- Virat Kohli.
- Rohit Sharma.
- Babar Azam*. pic.twitter.com/HzVoDB3kOg— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2024
रोहित-विराट के इस क्लब में बाबर आजम
दरअसल, बाबर आजम ने चार रनों के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. हालांकि, अब बाबर ने भी रोहित-विराट के क्लब में एंट्री मार ली है.
बाबर का इंटरनेशनल करियर
बाबर के टेस्ट में संख्या की संख्या अब 56 मैचों में 4001 हो गई है, जिसमें उनका औसत 43.49 है और 9 शतक-26 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में इस 30 साल के बल्लेबाज ने 123 मैचों में 5957 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक भी हैं. टी20 इंटरनेशनल में बाबर ने 128 मैचों में 39.84 की औसत से 4223 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं.
211 रन पर ढेर पाकिस्तान
पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 211 रन पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका के कोर्बिन बोश (4 विकेट) और डेन पैटरसन (5 विकेट) के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों का सरेंडर देखने को मिला. कामरान गुलाम ने अर्धशतक बनाते हुए 54 रन जोड़े. इसके अलावा किसी का भी बल्ला नहीं चला. मोहम्मद रिजवान 27 रन ही बना सके. इससे पहले टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. कप्तान शान मसूद (17 रन) के अलावा सैम अयूब (14 रन) और सऊद शकील (14 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. आमेर जमाल ने 28 रन बनाए.