UP की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखी CM को चिट्ठी, कहा `जनता परेशान है`
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में लगातार सामने आ रहीं अपहरण और हत्या की घटनाओं को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में लगातार सामने आ रहीं अपहरण और हत्या की घटनाओं को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र में कानपुर, गोंडा और गाजियाबाद में हुई अपरहण की घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा है कि प्रदेश की जनता इस वक्त अपराध की घटनाओं से परेशान है. उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री को कानून व्यवस्था ठीक करनी चाहिए.
उन्होंने चिट्ठी में गाजियाबाद से लापता हुए व्यापारी विक्रम त्यागी के बारे में भी जिक्र करते हुए लिखा है कि वे महीने भर से लापता हैं और उनका परिवार काफी परेशान है. कुल मिलाकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस सियासी चिट्ठी के जरिये प्रदेश की कानून व्यवस्था को उजागर किया है.
WATCH LIVE TV