सैयद हुसैन अख्तर/रायबरेली: जम्मू में सड़क दुर्घटना के दौरान शहीद एयरफोर्स के जवान अकाश वाजपेयी का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा. लालगंज थाना इलाके के अम्बारा पश्चिम में शहीद का शव पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने जब तक सूरज चांद रहेगा आकाश तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते हुए शव पर पुष्प मालाएं अर्पित की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइक से जा रहे थे आकाश 
 2018 में वायुसेना में चयनित हुए शहीद आकाश वाजपेयी जम्मू में तैनात थे. जानकारी के मुताबिक एक दिन  पहले ड्यूटी खत्म करने के बाद आकाश दोस्तों के साथ बाइक से घूमने के लिए निकले थे. इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई और डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में आकाश वाजपेयी उनके मित्र  जख्मी हो गए. जहां अस्पताल पहुंचने पर आकाश की मौत हो गई. 


भाजपा बूथ अध्यक्ष को रिश्वत का विरोध करना पड़ गया महंगा, थाने पर मुंशी ने बेल्ट से की पिटाई


नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
शहीद की सूचना गांव पहुंची तो परिजनों समेत पूरा गांव शोक में डूब गया. सोमवार को शहीद का शव गांव पहुंचा तो लोग चीत्कार कर उठे. रायबरेली के लाल का अंतिम दर्शन करने के लिए आस-पास के गांवों के लोग भी पहुंच गए.उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किए.


रवि किशन ने ओवैसी को किया चैलेंज, कहा- छू के दिखाओ महाराज जी को, हैदराबाद उड़ के जाओगे


MLA समेत तमाम अधिकारी अंतिम संस्कार में हुए शामिल 
आकाश वाजपेयी शुरू से ही मेधावी छात्र थे. वे अपने परिवार का सहारा भी थे. आकाश तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. ग्रामीणों के मुताबिक वे काफी मिलनसार स्वभाव के थे. जब भी गांव आते थे तो सभी से मिलते थे. वहीं इस मौके पर सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह समेत लालगंज की तहसीलदार और एडीओ पंचायत के साथ एयरफोर्स के अधिकारी मौजूद रहे. शहीद का अंतिम संस्कार गेगासों घाट पर पूरे सम्मान के साथ किया गया. 


भोजपुरी गाना सुनते हुए सेठों की तरह बाल कटवा रहा बंदर, देखें मजेदार Viral Video


WATCH LIVE TV