कानपुर: गैंगस्टर विकास दुबे की शिकायत करने वाला राहुल तिवारी पहली बार मीडिया के सामने आया है. बिकरू कांड के बाद से पुलिस सुरक्षा में रहे राहुल तिवारी ने अब एक बड़ा खुलासा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को मीडिया के सामने राहुल तिवारी ने बताया कि विकास दुबे ने चौबेपुर के निलंबित SO विनय तिवारी के सामने उसे जान से मारने की कोशिश की थी. इस दौरान गैंगस्टर ने विनय तिवारी को भी धमकाया और गाली गलौज की थी. राहुल ने बताया कि विकास दुबे ने सीने पर राइफल सटा दी थी, जिसके बाद विनय तिवारी ने जनेऊ दिखाकर उसकी जान बचाई. साथ ही गंगा जल लेकर विकास दुबे को कसम दिलवाई कि वो राहुल तिवारी को नहीं मारेगा.


कानपुर कांड के बाद से गायब रहने के सवाल पर राहुल ने कहा कि वो डरा हुआ था. गांव में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे की दहशत थी, ऐसे में एनकाउंटर के बाद पुलिस से आश्वसन मिला तो वो वापस लौटा.