King Charles: ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने मंगलवार को लंदन में एक कैंसर केंद्र की योजनाबद्ध यात्रा के साथ अपने सार्वजनिक कर्तव्यों को फिर से शुरू किया. कैंसर केंद्र में महाराजा ने कई रोगियों से मुलाकात की.
Trending Photos
King Charles: ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने मंगलवार को लंदन में एक कैंसर केंद्र की योजनाबद्ध यात्रा के साथ अपने सार्वजनिक कर्तव्यों को फिर से शुरू किया. कैंसर केंद्र में महाराजा ने कई रोगियों से मुलाकात की. इस साल की शुरुआत में चार्ल्स तृतीय (75) के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था. उनका अभी भी इलाज चल रहा है.
ब्रिटेन के शाही घराने ‘बकिंघम पैलेस’ ने पूर्व में कहा था कि महाराजा की मेडिकल टीम ने उपचार को ‘‘बहुत उत्साहजनक’’ बताया है. महाराजा को कैंसर रिसर्च यूके का नया संरक्षक भी नामित किया गया था जहां वह यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्पिटल के मैकमिलन कैंसर सेंटर में अपनी पत्नी महारानी कैमिला के साथ शामिल हुए.
मुस्कुराते और प्रसन्नचित्त दिख रहे चार्ल्स और कैमिला ने केंद्र में कर्मचारियों और मरीजों से बात की, जहां महाराजा को यह कहते हुए सुना गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का शीघ्र उपचार महत्वपूर्ण है. ‘बकिंघम पैलेस’ ने बयान में कहा कि इस पहली यात्रा के साथ आने वाले हफ्तों में महाराजा कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
बयान में कहा गया, ‘महाराजा का उपचार कार्यक्रम जारी रहेगा, लेकिन डॉक्टर अब तक हुई प्रगति से काफी खुश हैं कि महाराजा अब कई सार्वजनिक कर्तव्यों को फिर से शुरू करने में सक्षम हैं. जरूरत होने पर जोखिम के मद्देनजर उनके कार्यक्रमों में बदलाव किया जाएगा.’ शाही जोड़े को अस्पताल में सभी नयी तकनीक के बारे में जानकारी देने के साथ चिकित्सकों से भी मिलवाया गया. उन्हें सीटी स्कैनर की जानकारी भी दी गई, जिनका इस्तेमाल कैंसर का शीघ्र पता लगाने में किया जा रहा है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)