Raibareli Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक आलू लदा ट्रक फ्लाई ओवर से नीचे गिर गया. ट्रक नीचे गिरकर मलबे में तब्दील हो गया. इस हादसे में ट्रक में सवार खलासी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला बछरावां थाना क्षेत्र का है. यहां तेज रफ्तार आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बने ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया. हादसे में ट्रक के खलासी और पचास वर्षीय अमेठी जिला निवासी चालक गया प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने खलासी को मृत घोषित कर दिया. जबकि ट्रक चालक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. 


अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ....


यह भी पढ़ें :रायबरेली से लड़ेंगी प्रियंका गांधी लेकिन क्या राहुल गांधी अमेठी लौटेंगे, कांग्रेस में सुगबुगाहट तेज


यह भी पढ़ें : Budget expectation 2024: मोदी सरकार बढ़ा सकती है किसान सम्मान निधि , लोकसभा 2024 से पहले किसानों को तोहफा