मनमीत गुप्ता/अयोध्या: राम भक्तों के लिए बड़ी खबर है. राम मंदिर निर्माण के लिए 50 फीट गहरी नींव में 44 लेयर बनाने का काम पूरा हो गया है. मंदिर का नींव निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. अब नींव की 44 लेयर के ऊपर रैप के निर्माण का कार्य आरंभ होना है. इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और राम मंदिर निर्माण समिति कल से दो दिवसीय बैठक करने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

44 लेयर बनकर तैयार, रैप का कार्य होना है शुरू
राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज का कहना है की नींव निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. 44 लेयर बनकर तैयार हो गए हैं अब रैप का कार्य आरंभ होना है. रैप बनने के बाद मिर्जापुर के बलुई लाल पत्थरों से प्लिंथ का निर्माण होगा. इन सभी विषयों को लेकर ट्रस्ट और समिति दो दिवसीय बैठक करने जा रही हैं. सर्किट हाउस में दो दिवसीय बैठक आहूत की गई है.


अधिकारियों की मिलीभगत से ली गई थी मृत लोगों के नाम पर फर्जी दिव्यांग पेंशन, हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश


आपको बताते चलें कि राम मंदिर निर्माण के लिए इंजीनियरिंग फील्ड मटेरियल से 50 फीट गहरी, 400 गुणे 300 फुट लंबी चौड़ी नींव को भरने का काम पूरा हो चुका है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सितंबर माह तक नींव के निर्माण के कार्य का लक्ष्य रखा लेकिन यह लक्ष्य अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ही पूरा हो गया.


दो शिफ्टों में किया जा रहा है काम
 राम मंदिर निर्माण के लिए नीव की भराई का कार्य 24 घंटे 2 शिफ्टों में किया जा रहा था. राम मंदिर निर्माण के लिए लगी निर्माण कंपनी टाटा कंसल्टेंसी और लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर लगातार 24 घंटे नींव निर्माण के कार्य में लगे हुए थे. 


राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में ये होंगे शामिल
 राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी महामंत्री चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, टाटा कंसल्टेंसी और लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर शामिल होंगे.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत कार्यक्रम की रूप रेखा पर लगेगी अंतिम मोहर 
इस बैठक को राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र लेंगे. बैठक से पहले समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण भी करेंगे. बैठक में 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राम जन्मभूमि आने के कार्यक्रम व स्वागत कार्यक्रम की रूप रेखा पर अंतिम मोहर लगेगी.


देखिए दूल्हे की हरकत, मंडप में ही दुल्हन को करने लगा KISS, दंग रह गए लोग


WATCH LIVE TV