अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में चल रही वर्चुअल रामलीला का रविवार यानी आज समापन्न होगा. नौ दिवसीय रामलीला का प्रसारण सरयू नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण किला मंदिर से किया जा रहा है. इसके साथ ही रामलीला ने एक और कीर्तिमान रच दिया है. अयोध्या में सितारों से सजी रामलीला को रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों ने देखा है. यकीन मानिए, दर्शकों की सख्या 10 करोड़ के पार पहुंच चुंकी है. जल्द ही ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Video: देखें CM योगी ने श्रद्धा भाव से ऐसे किया कन्या पूजन, छोटी कन्याओं से लिया आशीर्वाद


शाम 5 बजे होगा रावण दहन
रामनवमी के साथ आज विजयदशमी भी है. इस अवसर पर आज शाम रावण दहन भी होगा. इस मौके पर 70 फीट के इको-फ्रेंडली रावण तैयार किया गया है. मतलब पल्यूशन और मौजूदा स्थितियों के चलते इस साल छोटे कद का रावण तैयार किया गया है. खास बात ये है कि रावण को विशेष तरीके से बनाकर दिल्ली से आयोध्या लाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ विशेष अतिथि के रूप में लोक गायिका मालिनी अवस्थी रहेंगी. दोपहर 3:30 बजे से वर्चुअल रामलीला की शुरुआत होगी. इसके बाद शाम 5:00 बजे शुभ मुहूर्त में श्री राम के हाथों रावण दहन होगा.


सितारों से सजी है रामलीला
इस बार आयोध्या में कोरोना के चलते वर्चुअल तरीके से रामलीला कराई जा रही है, जिसमें फिल्मी सितारे और अभिनेता से नेता तक अभिनय कर रहे हैं. इमनें रजा मुराद, शहबाज खान, बिंदु दारा सिंह, रवि किशन और मनोज तिवारी शामिल हैं. 


14 भाषाओं में हुआ प्रसारण
इस रामलीला की खास बात ये भी है कि इसका प्रसारण हिंदी और उर्दू समेत 14 भाषाओं में किया जा रहा है. रामलीला दूरदर्शन, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर दिखाई जा रही है. है क्योंकि इसके दर्शकों की सख्या 10 करोड़ के पार पहुंच चुंकी है. जल्द ही ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज हो सकता है.


WATCH LIVE TV