5 साल के मासूम ने की ऐसी शरारत, कोल्ड ड्रिंक की बोतल में तेजाब डालकर मां को पिलाया, फिर...
मां ने भी ड्रिंक समझकर तेजाब पी लिया. दो-तीन घूंट पीने के बाद मां को अंदाजा हुआ कि यह बहुत तेज है और उसका मुंह जल रहा है. तब जाकर उसे समझ में आया...
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आई है. यहां पर एक मासूम बच्चे ने शरारत के चलते अपनी ही मां को तेजाब पिला दिया. बेटे ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में तेजाब डालकर मां से बोला कि 'मम्मी पेप्सी पी लो, गर्मी बहुत हो रही है.' दरअसल, मां बहुत ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीती थी, क्योंकि इन दिनों बहुत गर्मी बहुत पड़ रही है. तभी मासूम को शरारत सूझी और उसने टॉयलेट में रखा तेजाब लाकर कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भर दिया और मां को पिला दिया.
मेंढक की आवाज से पानी में उठ रही हैं लहरें, आप भी देखें प्रकृति का खूबसूरत Video
दो घूंट पीने के बाद समझ आई बात
मां ने भी ड्रिंक समझकर तेजाब पी लिया. दो-तीन घूंट पीने के बाद मां को अंदाजा हुआ कि यह बहुत तेज है और उसका मुंह जल रहा है. तब जाकर उसे होश आया. इसके बाद आनन-फानन में महिला को रामपुर जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
झूला तैयार कर मजे से फिसल रही हैं बकरियां, Video देख बन जाएगा आपका दिन
5 साल के बेटे ने की ऐसी हरकत
पीड़ित महिला साइबा ने बताया कि वह रामपुर के केमरी थाना इलाके की रहने वाली है. उसका 5 साल का बेटा है, जिसने टॉयलेट में रखा तेजाब कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भरकर दे दिया. वह दिखने में नीला-नीला था, जिसके बाद उसने पी लिया और उसका मुंह बुरी तरह से जल गया. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है.
WATCH LIVE TV