रामपुर: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रामपुर जिला कोर्ट ने जहां पहले अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया, वहीं गुरुवार (05 सितंबर) को आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशानिक टीम का छापा पड़ा. इस दौरान रिजॉर्ट में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के मुताबिक, हमसफर के पास बनी पानी की टंकी और बिजली का कनेशन की जांच करने के टीम पहुंची और जांच शुरू की. जांच के दौरान रिजॉर्ट में बिजली चोरी पकड़ी गई है. मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रिजॉर्ट का बिजली कनेक्शन काट दिया है और शिकायत दर्ज कराई है.


लाइव टीवी देखें



मामले में जेई राहुल ने बताया कि यहां पांच किलोवाट का कनेक्शन है. रिजॉर्ट में चोरी की बिजली इस्तेमाल की जा रही थी. कनेक्शन काट दिया गया है. आपको बता दें कि आजम खान के छोटे बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के नाम पर ये रिजॉर्ट है. आजम खान का परिवार ही इस रिजॉर्ट को चलाता है.