सैय्यद आमिर/रामपुर: पूर्व राज्यपाल रहे अज़ीज कुरैशी ने रामपुर में आज़म खान के घर पहुच कर उनकी पत्नी से मुलाकात की. इस मौके पर अजीज कुरैशी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए शब्दों की मर्यादा लांघी. आजम खान पर हुई कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुरैशी ने योगी सरकार की तुलना शैतान, खून पीने वाले दरिंदे से कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाभी से मिलने के लिए आया 
अजीज कुरैशी ने कहा कि अपनी भाभी के पास आया. वह डेढ़ साल से कोरोना की वजह से घर से बाहर नही आए. उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ जो सरकार ने ज़ुल्म ज़्यादती की है उसके लिए कुछ कहने की जरूरत नही है. मैं भाभी से कहने आया कि आप हिम्मत रखिए लोग साथ मे हैं. जीत आपकी ही होगी. सरकार को ये सब करने के लिए शायद शर्म आ जाए.


किए थे जौहर यूनिवर्सिटी के बिल पर साइन किए
बता दें कि यूपी के तत्कालीन राज्यपाल रहते हुए अज़ीज़ कुरेशी ने जौहर यूनिवर्सिटी के बिल पर साइन किए थे. इस पर अज़ीज़ कुरैशी ने कहा की जौहर यूनिवर्सिटी को विधानसभा से पास होने के बाद 10 साल तक बिल को पेंडिंग रखा. इसकी वजह ये थी 50% सीट मुसलमानों के लिए रखी गई थीं. ये एक तबके को कुबूल नही था. ये जाहिल कोम कैसे पड़ लिख जाएगी. वो बर्दाश्त नही था इस लिए बिल को पास नही किया. मैंने इंसाफ किया और सिर्फ साइन किए.       


पुलिस भर्ती में अभ्यर्थी को मेडिकल बोर्ड की मनमर्जी पर नहीं छोड़ा जा सकता-हाईकोर्ट


बड़े-बड़े लुटेरे हमलावर से की तुलना
सारा क्रेडिट आज़म खान और मुलायम सिंह का है जिन्होंने ये बिल पास कराया और बेगैरती हमारी कौम की है और रामपुर वालों की है जो आजम भाई के साथ इतनी ज़ुल्म ज्यादती हुईं. बड़े-बड़े लुटेरे हमलावर हुए उन्होंने भी कभी ये नही किया. महमूद गजनबी,अब्दाली ओर दुर्रानी ने भी ये नही किया जो इस गवर्मेंट ने किया है.


यूथ को आगे आना चाहिए था
ये मुसलमानों की बेहिसी है. रामपुर वालों की खास तौर पर. मेरी मां भी रामपुर की है. में भी रामपुर का ही हुं. पूरे शहर का नज़्मों नस्क (इंतज़ाम) रोक देना चाहिए था. सब बंद कर देना चाहिए था और यूथ को आगे आना चाहिए था. आज़म खान को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये शैतान की ओर इंसान की लड़ाई है. एक तरफ खून पीने वाले दरिंदे हैं, शैतान हैं और एक तरफ इंसान है ये उनकी लड़ाई है.


अजीज कुरैशी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का पलटवार
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आजम खान ने अपनी सरकार रहते किस तरीके से लोगों की जमीन हड़पने और उन पर अत्याचार करने का काम किया था उसी को लेकर अब योगी सरकार उन पर कार्रवाई चल रही है. अजीत कुरैशी साहब को यह दिखाई नहीं देता वह सिर्फ मजहब के आधार पर आजम खान के साथ खड़े हो गए हैं.


 


ज मार्केट में फल-सब्जी खरीदती है फीमेल डॉग, वीडियो में देखें शॉपिंग का अनोखा अंदाज


WATCH LIVE TV