`आसरा` की बालकनी गिरी, गर्भवती महिला की मौत, तीन घायल, सपा शासन में बने थे क्वार्टर
हादसा उस वक्त हुआ जब बालकनी में चार लोग लोग खड़े हुए थे. अचानक से सब छज्जे के साथ सीधे नीचे गिर गए और गम्भीर घायल हो गए. ये चारों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.
सैय्यद आमिर/रामपुर: यूपी के रामपुर के थाना गंज क्षेत्र के चपटा कॉलोनी में 27 नम्बर ब्लॉक में एक फ्लैट की बालकनी का छज्जा गिर जाने से एक की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं. मरने वाले में गर्भवती महिला शामिल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बालकनी में खड़े लोग छज्जे के साथ नीचे गिरे
हादसा उस वक्त हुआ जब बालकनी में चार लोग लोग खड़े हुए थे. अचानक से वो सब छज्जे के साथ सीधे नीचे गिर गए और गम्भीर घायल हो गए. ये चारों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. ऐसा बताया जा है कि इसके अलावा भी एक व्यक्ति घायल हो गया है जो छज्जे के नीचे मौजूद था.
सपा शासनकाल में बनाए गए थे चपटा कालोनी में क्वार्टर
आपको बता दें कि सपा शासनकाल में ये आसरा योजना से चपटा कालोनी में क्वार्टर बनाए थे. ये हादसा 27 नंबर ब्लाक में 288 नंबर के क्वार्टर में हुआ. ये दूसरे मंज़िल पर बना हुआ था. घायलों को रामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. आसपास के लोगों का कहना है कि पानी लगातार भरने से बिल्डिंग से कमजोर हो गई है कोई देखने वाला नहीं है.
एक-दूसरे को वरमाला पहनाने से पहले ही स्टेज पर नाचने लगे दूल्हा-दुल्हन, दी गजब डांस परफॉर्मेंस
WATCH LIVE TV