Swapn Shastra: सपने हमें सूचना देने आते हैं कि आगे क्या घटित होने वाला है. कई बार सपने अतीत से जुड़े हुए भी होते हैं. लेकिन ज्यादातर सपने संकेत देते हैं कि अब सावधान रहना है या किसी खुशखबरी का इंतज़ार करना है. ऐसे ही कुछ सपने होते हैं बिल्लियों से सम्बंधित. बिल्ली चीते की प्रजाति का मासाहारी जानवर है जिसे हम पालतू भी बना लेते हैं. स्वप्नशास्त्र में बिल्लियों के अलग अलग रूप की व्याख्या की गई है.  सफ़ेद बिल्ली देखना कैसा होता है या काली बिल्ली देखना क्या वाकई अशुभ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवग्रह में राहू की सवारी बिल्ली है. अगर किसी को सपने में बार-बार बिल्ली दिखाई देती है तो इसका अर्थ है कि कुंडली में राहु दोष है. यदि सपने में कोई बिल्ली आप पर हमला करके आपको अपने दांतों से काट लेती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही ज्यादा घातक साबित हो सकता है यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कोई ऐसा इंसान आपको धोखा दे सकता है जिससे आपने अपना कोई राज छुपाए रखने को कहा हो. 


ये भी पढ़ें- Saptahik Rashifal: 31 जुलाई से 6 अगस्त के बीच इन दो राशि वालों को हो सकता है नुकसान, इस राशि वाले लोगों पर हो सकता है केस


अगर सपने में बिल्ली आपको काटने की कोशिश करती है और आप बच निकलते हैं तो इसका मतलब है कि कोई परिजन या मित्र आपके साथ कोई साजिश रचना चाहेगा लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिलेगी आप कसी तरह उसके जाल से  बच निकलेंगे. लेकिन अगर आप सपने में बिल्ली के काटने से घायल हो जाते हैं और आपकी मौत हो जाती है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए. यह एक संकेत है कि आने वाले दिनों में आपको कोई गंभीर बीमारी हो सकती है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सपने में दिखाई देने वाली बिल्ली का रंग कैसा था. काला या सफेद दोनों बिल्लियां घातक होती हैं. 


अगर सपने में आपको बिल्ली रास्ता काटते हुए दिखाई दे तो इसका मतलब है आगे आने वाले समय में आपके कार्य में बाधाएं पैदा होंगी. अगर आप किसी यात्रा पर निकल रहे हैं तो हो सके तो फ़िलहाल रुक जाएं. ये सपना एक संकेत है कि वहां खतरा हो सकता है. 


Watch: एक कार्यक्रम के मंच पर WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के छलके आंसू, वीडियो हो रहा वायरल