Adhik Maas 2023:  हिंदू धर्म में अधिक मास का विशेष महत्व बताया गया है.  इस मास को इस वर्ष ज्योतिष दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अधिक मास में पूजा-पाठ और स्नान-ध्यान को बहुत महत्व दिया गया है. अधिक मास में दो मुख्य ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ग्रहों के इस परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूप से पड़ेगा. इस मास कुछ राशियों के लिए अच्छा रहेगा तो कुछ के लिए थोड़ा परेशनी भरा. कुछ राशियों को सावधान रहने की जरुरत हैं. आइए जानते हैं किन जातकों को सावधान रहना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shardiya Navartri 2023: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि? जान लें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त


 


Adhik Maas 2023:  हिंदू धर्म में अधिक मास का विशेष महत्व बताया गया है.  इस मास को इस वर्ष ज्योतिष दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अधिक मास में पूजा-पाठ और स्नान-ध्यान को बहुत महत्व दिया गया है. अधिक मास में दो मुख्य ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ग्रहों के इस परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूप से पड़ेगा. इस मास कुछ राशियों के लिए अच्छा रहेगा तो कुछ के लिए थोड़ा परेशनी भरा. कुछ राशियों को सावधान रहने की जरुरत हैं. आइए जानते हैं किन जातकों को सावधान रहना होगा.


मेष राशि (Aries Rashi)
मेष राशि के जातकों का अधिक मास खुशियों से भरा होगा.इनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. इस राशि को लोगों को धन लाभ होगा. बिजनेस में भी लाभ के कई मौके मिलेंगे. लेकिन हेल्थ को लेकर सावधान रहने की जरुरत है.


वृषभ राशि (Taurus Rashi)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कार्य में परिवर्तन के योग बन रहे हैं.  कारोबार क्षेत्र में परिवर्तन की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही इन जातकों की परिवार के सदस्यों से आर्थिक लाभ मिलेगा.


मिथुन राशि (Gemini Rashi)
मिथुन राशि के लोगों के लिए ये समय अच्छा होगा. अधिक मास में मिथुन राशि के लोगों को करोबार में लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति में लाभ हो सकता है. इस दौरान मन शांत रहेगा और मां से धन की प्राप्ति हो सकती है.


कर्क राशि (Cancer zodiac sign)
कर्क राशि के जातकों को परिवार से पूरा सहयोग मिलेगा. इनको पिता से आर्थिक मदद मिल सकती है. इन जातकों के आत्मविश्वास वृद्धि होगी. ये जातक किसी भी तरह के  वाद-विवाद से बचें.


सिंह राशि (Leo sun sign)
सिंह राशि वालो्ं के लिए इस मास  मिलाजुला असर पड़ेगा. सेहत का ख्याल रखना है.  पिता से आर्थिक सहायता मिल सकती है. इनको रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. छात्रों के लिए भी ये मास ठीक रहेगा.


कन्या राशि (Virgo sun sign)
इस राशि के लोग किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. सेहत नरम रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बिजनेस में परिवार अथवा मित्र का सहयोग मिलेगा. कुछ नया करने की सोच सकते हैं.


मेष राशि के जातकों का अधिक मास खुशियों से भरा होगा. इनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. इस राशि को लोगों को धन लाभ होगा. बिजनेस में भी लाभ के कई मौके मिलेंगे. लेकिन हेल्थ को लेकर सावधान रहने की जरुरत है.


डिस्क्लेमर-इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के तौर पर नहीं देखना चाहिए. यहां बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका Zee UPUK कोई दावा नहीं करते हैं. यहां दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.


Khappar Yog in Malmas: मलमास में बन रहा 'खप्पर योग', इन पांच राशियों के जीवन में आएगा मुसीबतों का तूफान


Sawan 3rd somvar 2023: 'शिव' योग में मनेगा सावन का तीसरा सोमवार, इस छोटे से उपाय से बदल जाएगी तकदीर


WATCH: ऑनलाइन धर्म परिवर्तन मामले में बड़ा खुलासा, Whatsapp Chat से सामने आई मौलवी की साजिश