Ayodhya Ram Vivah: राम की नगरी अयोध्या में इस बार बड़े धूमधाम से श्रीराम विवाह उत्सव मनाया जाएगा. उत्सव के आनंद में पूरी राम नगरी झूमने लगी है. कल से राम विवाह की रस्में शुरू हो जाएंगी. इधर, रामकथा और रामलीला शुरू हो गई है. 6 दिसंबर को अयोध्या में देर शाम लगभग सभी मंदिरों से श्रीराम की भव्य बारात निकाली जाएगी. जानकी उपासक, जानकी महल और रंग महल मंदिर से भी वर पक्ष की ओर से बारात निकलेगी. यह बारात नगर भ्रमण करने के बाद मंदिर पहुंचेगी. यहां कन्या पक्ष बारात का स्वागत करेगा. फिर अन्य कार्यक्रम होंगे. 8 दिसंबर को माता सीता की विदाई होगी. जयपुर के रुकमण ज्वेलर्स से खास आभूषण बनवाएं हैं, जो विवाह उत्सव पर युगल सरकार को समर्पित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसी मान्यता है कि विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता की शादी हुई थी. जिसकी वजह से इस दिन को उनकी शादी की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है. हर साल इस दिन भगवान राम और माता सीता की शादी कराई जाती है. इस साल भी बड़े हर्षोल्लास से श्रीराम की बारात अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के लिए निकल गई है.


भक्तों के लिए कैसे हैं इंतजाम?
राम विवाह उत्सव का आगाज हो गया है. दशरथ महल में जगदगुरू रामानंदाचार्य रामदिनेशाचार्य की रामकथा की शुरू हो गई है. इसमें अयोध्या के सैकड़ों महंत और भक्त शामिल हुए. भक्तों के लिए 4 हजार कमरे बुक हुए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका ध्यान भी रखा जा रहा है. 


खान-पीन की खास व्यवस्था
वर पक्ष और वधू पक्ष को मिलाकर करीब 1 हजार लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था ट्रस्ट ने कराई है. जो बनारस की मशहूर चाट विक्रेता श्रीराम के बारातियों की सेवा में शामिल होंगे, वो अंबानी परिवार के विवाह की सेवा दे चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता का चाय टोस्ट और कानपुर की दूध का सभी लोग लुफ्त उठाएंगे. दिल्ली के मुरारी लाल अग्रवाल वर पक्ष की अगुवाई करेंगे. वहीं, वधू पक्ष जानकी महल ट्रस्ट दुल्हा सरकार और बारातियों की सेवा करेगा.


कैसे निकली श्रीराम की बारात?
ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजों के साथ श्रीराम की बारात निकली है. इस दौरान बराती काफी उत्साहित नजर आए. इस बारात में चार रथ और 20 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हैं. बारात निकलने से पहले करीब दो घंटे तक बारातियों ने अयोध्या के रामसेवकपुरम में जश्न मनाया. इस बारात में नेपाल-भारत के 51 तीर्थों का जल ले जाया गया है, जो कि एक रथ पर रखा हुआ है. वहीं, बाकी दो रथों पर भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप भी विराजित हैं. इस बारात में 250 से ज्यादा लोग शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: रामलला की घर बैठे आरती और दर्शन कर सकेंगे भक्त, राम मंदिर ट्रस्ट कर रहा तैयारी