Budhwar Ke Upay: आज मार्गशीष (अगहन) मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज दिन बुधवार है. यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. मान्यता है कि जिस जातक पर गणपति का आशीर्वाद होता है, उसके जीवन में कभी कोई विपदा नहीं आती. गजानन को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जो आर्थिक संकटों का नाश करता है. यह एक ऋणमुक्ति गणेश स्तोत्र है. मान्यता है कि इस स्तोत्र के नियमित जाप करने से व्यक्ति के जीवन की सभी बाधाएं और कर्ज दूर हो जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

॥ ऋणमुक्ति श्री गणेश स्तोत्रम् ॥


॥ विनियोग ॥
ॐ अस्य श्रीऋणविमोचनमहागणपति-स्तोत्रमन्त्रस्य


शुक्राचार्य ऋषिः ऋणविमोचनमहागणपतिर्देवता


अनुष्टुप् छन्दः ऋणविमोचनमहागणपतिप्रीत्यर्थे जपे विनियोगः।


॥ स्तोत्र पाठ ॥
ॐ स्मरामि देवदेवेशंवक्रतुण्डं महाबलम्।


षडक्षरं कृपासिन्धुंनमामि ऋणमुक्तये॥1॥


महागणपतिं वन्देमहासेतुं महाबलम्।


एकमेवाद्वितीयं तुनमामि ऋणमुक्तये॥2॥


एकाक्षरं त्वेकदन्तमेकंब्रह्म सनातनम्।


महाविघ्नहरं देवंनमामि ऋणमुक्तये॥3॥


शुक्लाम्बरं शुक्लवर्णंशुक्लगन्धानुलेपनम्।


सर्वशुक्लमयं देवंनमामि ऋणमुक्तये॥4॥


रक्ताम्बरं रक्तवर्णंरक्तगन्धानुलेपनम्।


रक्तपुष्पैः पूज्यमानंनमामि ऋणमुक्तये॥5॥


कृष्णाम्बरं कृष्णवर्णंकृष्णगन्धानुलेपनम्।


कृष्णयज्ञोपवीतं चनमामि ऋणमुक्तये॥6॥


पीताम्बरं पीतवर्णपीतगन्धानुलेपनम्।


पीतपुष्पैः पूज्यमानंनमामि ऋणमुक्तये॥7॥


सर्वात्मकं सर्ववर्णंसर्वगन्धानुलेपनम्।


सर्वपुष्पैः पूज्यमानंनमामि ऋणमुक्तये॥8॥


एतद् ऋणहरं स्तोत्रंत्रिसन्ध्यं यः पठेन्नरः।


षण्मासाभ्यन्तरे तस्यऋणच्छेदो न संशयः॥9॥


सहस्रदशकं कृत्वाऋणमुक्तो धनी भवेत्॥


॥ इति रुद्रयामले ऋणमुक्ति श्री गणेशस्तोत्रम् सम्पूर्णम् ॥


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Aaj Ka Panchang 6 December: आज का पंचांग, देखें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय


Aaj Ka Rashifal 6 December 2023: मेष, सिंह राशि वाले रहें सतर्क, तुला जातकों को मिलेगी तरक्की, जानें कैसा रहेगा दिन