Ganesh Chaturthi 2023: बप्पा को घर लाने से पहले जानें यह जरूरी नियम, गलती हुई तो नहीं मिलेगा पूजा का फल
Ganesh Utasav 2023: गणेश उत्सव का यह पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि के दिन तक चलता है...इस दौरान घरों और बड़े-बड़े पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं...मूर्ति स्थापित करने से पहले कुछ नियम जान लें...
Ganesh Chaturthi 2023: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सुख-समृद्धि के देवता भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था. इसी उपलक्ष्य में हर साल गणेश उत्सव मनाया जाता है. ये त्योहार पूरे दस दिनों तक चलता है. 10 दिन तक चलने वाला यह उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. उदया तिथि के आधार पर गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई जा रही है. इसी दिन से 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत भी हो गई है.
गणेश उत्सव के दिन लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति लाते हैं और उन्हें विराजमान करते हैं. घर में बप्पा को गिराजमान करते समय क्या कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप भी गणेश जी घर लाने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं जो आपको जानना चाहिए.
मनी प्लांट को भी फेल कर देगा ये पौधा, लगाएंगे तो चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा
खूबसूरत प्रतिमा लाएं घर
गणेश चतुर्थी के दिन घर पर दाहिने सूंड वाले गणपति जी की खूबसूरत प्रतिमा को घर लाना चाहिए. घर के दरवाजे पर ही गणपति बप्पा की आरती उतारने के बाद ही उन्हें घर में अंदर लाना चाहिए.
इन नियमों का करें पालन
प्रतिमा को लाने के लिए हो अच्छे से हों तैयार
गणपति बप्पा की मूर्ति को लाने के समय साफ कपड़े पहनने चाहिये. महिलाएं भी अगर मूर्ति लाने आईं हो तो उन्हें भी सोलह श्रृंगार करना चाहिए.
अच्छे से सजाएं जगह
घर में जिस जगह बप्पा को विराजमान करना है उस जगह को अच्छे तरह से सजाना चाहिए. जिस जगह बप्पा को बैठाना है वहां लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. उस जगह पर गंगाजल का छिड़काव कर उसको शुद्ध करें.
जनेऊ जरूर अर्पण करें
बप्पा को विराजमान करने के बाद उन्हें जनेऊ जरूर अर्पित करें. उनके सामने कलश स्थापित करना चाहिए.
चढ़ाए ये चीजें
कलश स्थापना के बाद उन्हें दूर्वा घास, पुष्प और मोदक चढ़ाना चाहिए. उनके सामने अखंड ज्योत भी जलानी चाहिए.
गणपति बप्पा की आरती
इन सब के बाद पूरे विधि विधान से गणपति बप्पा की आरती उतारें और उनसे परिवार की सुख, समृद्धि की कामना करनी चाहिए.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
1 रुपये के सिक्के से दूर होगा दुर्भाग्य, इस उपाय से पर्स नहीं रहेगा खाली