Happy Bhai Dooj 2023: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं. उनके सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं. यह पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का प्रतीक है. इस साल भाई दूज 15 नवंबर को मनाया जाएगा. अगर आप भी अपने भैया या बहन से दूर हैं तो इस भाई दूज पर इस खास मैसेज के जरिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
हैप्पी भाईदूज 2023


2. बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.
Happy Bhai Dooj 2023


3. खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,
ना हो कोई दुख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में. 
Happy Bhai Dooj 2023


4. चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार!
Happy Bhai Dooj 2023


5. लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!
Happy Bhai Dooj 2023


6. प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है. 
भाई दूज की शुभकामनाएं. 


7. भाई दूज का त्यौहार यकीनन है खास
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास
भाई दूज की शुभकामनाएं. 


8. छोटी-छोटी यादें, सबका दुलार 
प्यार की फुहारें, ममता की बौछार 
मुबारक हो आपको भैया दूज का त्योहार. 


9. याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना,
यही होता है भाई बहन का असल प्यार. 
हैप्पी भाई दूज! 


10. खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसका साथ होता है  
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना  
तभी तो इस रिश्ते में प्यार होता है. 
Happy Bhai Dooj 2023


Bhai Dooj 2023: भाई दूज 14 या 15 नवंबर? जानें मान्यता, महत्व और तिलक का शुभ मुहूर्त


Bhai Dooj 2023: भाई दूज पर बहनें भूलकर भी ना करें ये 10 गलतियां, भैया को जीवनभर के लिए झेलना पड़ेगा नुकसान