Happy Karwa Chauth 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन महिलाए के लिए बेहद महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जल उपवास रख पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.  वहीं इस खास मौके पर पार्टनर एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज और संदेश लेकर आए हैं ऐसे में इन मैसेज, कोट्स के जरिए दें करवा चौथ की बधाई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्रमा की चांदनी की तरह जीवन में बरसे प्रेम की बहार
आपके दांपत्य जीवन में आएं खुशियां अपार
इसी तरह आप हर साल मनाएं करवाचौथ का त्योहार
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


चांद की करके पूजा 
करती हूं आपकी सलामती की दुआ
मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया
गम रहे हर पल आपसे जुदा
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


सुख-दुख में हम और तुम हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बनकर आएंगे
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.


बिना कुछ खाए-पीए व्रत करना प्रेम की ही तो अटूट परिभाषा है
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें, अब बस यही मेरी एक आखिरी अभिलाषा है.
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.


Karwa chauth wishes to wife
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से पति की उमर बढ़ेगी,हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.


नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए,आपके दांपत्य जीवन में रागिनी.
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.


आज फिर आया है मौसम प्यार का,ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का.
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.


Happy Karwa chauth to all beautiful ladies
करवा मां के श्राप के डर से जैसे यमराज ने छोड़े उनके पति के प्राणहे करवा माता
इस करवाचौथ पर हमारे पति को भी दो लंबी आयु का वरदान
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं


करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा लेबना रहे अमर सुहाग हमारा
मां करवा का आशीष रहेकरवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.


जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना, आप और हम कभी रूठे ना, हर जन्म में एक दूजे का साथ निभाएंगे
हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगेकरवा चौथ की शुभकामनाएं!
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामान्य जानकारियां, धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


Karwa Chauth 2024: कब रखा जाएगा करवाचौथ 2024 का व्रत, जानें सरगी खाने का समय और पूजा का शुभ मुहूर्त


करवाचौथ पर कब निकलेगा चांद, नोट कर लें टाइम