According To Palmistry: हस्तकला शास्त्र के अनुसार शरीर के तिलों का जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. पैरों के तलवे पर तिल वाले व्यक्ति जीवन भर कई यात्राएं करते हैं. हथेली पर बने तिल आपको धनवान बना सकते हैं और गलत स्थान पर बने तिल आपकी किस्मत को केवल संघर्षमय बना देते हैं. कुछ लोग इन तिलों का मिटाने का प्रयास भी करते हैं ताकि इनका गलत असर कम किया जा सके. यहां विस्तार से जानें हथेली पर अलग अलग जगह बने तिल जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हथेली के चन्द्रमा पर तिल 
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हथेली पर चन्द्रमा के ऊपर बना तिल आपको जीवन भर कई मुश्किलों, में डाले रखता है. इन लोगों के जीवन में मानसिक बेचैनी और अस्थिरता रहती है. अपने प्रेमी से अक्सर अनबन रहती है और कई बार इनका विवाह या तो टूट जाता है या टूटने की कगार पर पहुँचता है, ऐसे लोगों को ब्रेक अप का सामना भी करना पड़ सकता है. 


मध्यमा ऊंगली पर तिल 
हाथ की मध्यमा ऊँगली के बीच में बना तिल आपको सुख समृद्धि प्रदान करता है. लेकिन मध्यमा ऊँगली की जड़ पर यानि शनि पर्वत के पास बना तिल बहुत सारी समस्याएं पैदा करता है 


अंगूठे पर तिल 
अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे पर तिल हो तो उसे जीवन में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इस मेहनत का मनचाहा परिणाम भी नहीं मिलता. वहीं अगर तिल अंगूठे के नीचे हो तो जीवन में अपार सफलता मिलती है. जीवन आसान और सुख समृद्धि वाला होता है. 


ये खबर भी पढ़ें- UP Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में आज आया उछाल, जानें कितना महंगा हुआ सोना?


अनामिक ऊंगली पर तिल 
अनामिका ऊँगली पर तिल यानि जीवन भर मजबूत आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहती है. सरकारी नौकरी लगने के कई मौके हाथ आते हैं. बिजनेस में भी खूब मुनाफा होता है.  


छोटी ऊंगली पर तिल
छोटी ऊंगली पर तिल वाले लोग बहुत ही धनवान होते हैं. लेकिन इनकी शादीशुदा जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आते हैं. प्रेम सम्बन्ध हमेशा जटिल बने रहते हैं. 


बाईं हथेली के बीच में तिल 
जिन लोगों के बाईं हथेली में तिल होता है वह बहुत पैसा कमाते हैं. लेकिन ऐसे लोग बहुत खर्चीले होते हैं उनके पास जितना पैसा आता है वह उससे ज्यादा खर्च करते हैं. 


दिल की रेखा पर तिल 
जिन लोगों के ह्रदय रेखा पर तिल होता है उन्हें दिल की बिमारियों का जोखिम रहता है.  अगर शुक्र के स्थान पर तिल हो तो जीवन में उतर चढ़ाव लगा रहता है. यदि हथेली के एकदम बीच में तिल हो तो यह आपको धन धान्य से समृद्ध बनाता है.


WATCH: जहरीले नाग के फन के जवाब में गाय ने जीभ से क्या कुछ ऐसा, कोबरा बन गया दोस्त, देखिए वीडियो