According Swapna Shastra: हम माँ बाप भाई बहन, पति पत्नी चारों तरफ से रिश्तों से घिरे हुए हैं. ये रिश्ते प्यार और कर्तव्य पर टिके हैं.  जीवन में जब खुशी का समय आता है या दुख का हमारे रिश्तेदार ही हमारे काम आते हैं. कुछ रिश्तेदार अक्सर हमारे सपनों में आते हैं जबकि कुछ रिश्तेदार कभी कभी सपने में नजर आते हैं. रिश्तेदारों का सपने में आना एक विशेष फल से जुड़ा हुआ होता है. जब हम सपने में अपने रिश्तेदारों को देखते हैं तो यह किस प्रकार का सपना माना गया है क्या यह शुभ सपना होता है या फिर अशुभ यहाँ जानें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपने में माता पिता को देखना
सपने में मां और पिताजी को देखना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है. सपने में माँ का दिखाई देना संकेत करता है कि आने वाले समय में किस्मत के तारे चमकने वाले हैं  वहीं पिता को देखने का मतलब है कि आत्मबल बढ़ेगा और समाज में मान सम्मान मिलेगा. इसके साथ ही यह सपना सफलता, और धनलाभ का संकेत माना जाता है. 


ये भी पढ़ेंMasturbating Effects: हस्तमैथुन करने के फायदे या नुकसान?, इस लत से छुटकारा पाना क्यों जरूरी है


 


सपने में भाई बहन को देखना
सपने में भाई को देखना यह सूचना देता है कि भविष्य में आपके कई सारे दोस्त बनने वाले हैं जो आपका साथ देंगे और बहन सपने में दिखी है तो इसका अर्थ है कि आप कुछ नए कार्य शुरू करेंगे. इन कामों में आपको सफलता अवश्य मिलेगी. 


सपने में दादा दादी और नाना नानी को देखना 
सपने में नाना नाइ या दादा-दादी को देखना भी बहुत ही अच्छा माना जाता है. यह सपना देखना प्यार और बुद्धिमानी का संकेत है. इससे आत्मबल बढ़ता है. यदि आप किसी चीज से दर रहे हैं तो धीरे धीरे डर दूर होगा और आप सुरक्षित महसूस करेंगे. 


सपने में पति या पत्नी को देखना 
यदि सपने पति या पत्नी दिखाई दे तो यह सपना आपका रिश्ता मजबूत होने का संकेत करता है.  वाला है और आने वाले समय में आपके जीवन में प्रेम, मधुरता, सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी और आपके दांपत्य जीवन सरस होगा. 


सपने में अपने बेटे या बेटी को देखना 
सपने में  बेटी या बेटे को देखने का अर्थ है कि आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है आप चाहे व्यापार में हों या नौकरी करते हैं आपको धनलाभ होने की संभावना है.