Shukrawar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार शुक्र ग्रह का दिन है, यह ग्रह सभी भौतिक सुविधाओं को प्रदान करने वाला है है. शुक्र की कृपा दृष्टि से वैभव,  सुंदरता,कला, संगीत, ऐश्वर्य, वासना और सभी प्रकार के सांसारिक सुख मिलते हैं.  शुक्रवार के उपाय धन-समृद्धि के साथ-साथ सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए किए जाते हैं. अगर घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही हो और माँ लक्ष्मी रूठी हुई हों तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार की रात को कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं. इन उपायों से कई लाभ मिलते हैं. इस रात पूजा करने से  माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है. जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को क्या करना चाहिए...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां लक्ष्मी की पूजा 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार की रात माँ लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि विधान से करनी चाहिए. इस दौरान समय का भी ध्यान रखना चाहिए. शुक्रवार की रात 9 से 11 बजे के बीच मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी और जीवन में धन सम्पदा, सुख समृद्धि बढ़ेगी.


ये खबर जरूर पढ़ें- Home Remedie: मौसमी एलर्जी के असरदार घरेलू उपाय, इन पत्तों से कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगा यह रोग


पूजा के दौरान पहनें यह रंग 
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी देवी देवताओं के पसंदीदा रंग भी अलग अलग हैं. इसी तरह गुलाबी रंग शुक्र ग्रह और देवी लक्ष्मी का पसंदीदा रंग है. तो जब भी आप शुक्रवार की रात देवी लक्ष्मी की पूजा के समय गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने  ऐसा करने से  कुंडली में शुक्र ग्रह बलवान होता है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.


श्रीयंत्र 
मां लक्ष्मी की पूजा में श्रीयंत्र का भी विशेष महत्त्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवी अष्ट लक्ष्मी की मूर्ति भी गुलाबी रंग की रखनी चाहिए. मां लक्ष्मी की चांदी की मूर्ती सबसे उत्तम मानी जाती है. देवी की प्रतिमा के साथ श्रीयंत्र भी जरूर रखना चाहिए.  


लौंग का इस्तेमाल 
मां लक्ष्मी को पूजा में लौंग जरूर अर्पित करें. साथ ही दीपक के तेल में भी लौंग डाल दें. पूजा की थाली में गाय के घी के 8 दीपक भी जलाएं और गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती जलाकर देवी मां को मावा बर्फी का भोग लगाएं. इस तरह शुक्रवार की रात यदि इन बातों का ध्यान रखते हुए पूजा की जाए तो भक्त के सभी आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE. UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.