Dhanteras 2023 Upay: धनतेरस के दिन करें ये उपाय, छप्पर फाड़कर बरसेगी लक्ष्मी
10 नवंबर को धनतेरस है. इस दिन कुछ भी खरीदने से पहले अपना राशिफल जरूर पढ़ लें. हर राशि के जातकों के लिए अलग-अलग उपाय हैं. ज्योतिष के मुताबिक यदि इन उपायों का आपने पालन किया तो पैसे ही पैसे आपके पास होंगे.
Dhanteras 2023 Upay: 10 नवंबर 2023 शुक्रवार धनतेरस है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी जी और धनवंतरि जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन अपनी राशि के मुताबिक इन अचूक उपाय से आप अपनी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं 12 राशियों के लिए मेष से मीन राशि के धनतेस के उपाय.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले धनतेरस के दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाएं और इसमें दो काली गुंजा डाल दें. इससे साल भर बिजनेस ग्रोथ करेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
आपका बैंक बैलेंस लगातार खर्च हो रहा है. 10 नवंबर धनत्रयोदशी पर पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हे पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में छोड़ दें. धनतेरस पर कपड़े, सोना, चांदी आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन तेल, लकड़ी का सामान, चमड़े से बनी वस्तुएं न खरीदें.
मिथुन (Gemini)
10 नवंबर धनतेरस पर बरगद से पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर या दुकान में किसी कील से लटका दें. धनतेरस पर रत्न, जमीन, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लकड़ी का सामान, एल्युमिनियम के सामान भूलकर भी न लाएं.
कर्क राशि (Cancer)
अचानक धन लाभ की आशा हो तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के समीप तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं. इस दिन शकर, सफेद वस्त्र, वाहन आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन काली वस्तुए वस्तुएं न खरीदें.
सिंह राशि (Leo)
बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा है या घर में बरकत ना रहती हो तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन से गाय को गौग्रास डालने का नियम लें. सोना, डिजिटल डिवाइस खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लोहे से बने सामान की वस्तुएं न खरीदें.
कन्या राशि (Virgo)
10 नवंबर धनत्रयोदशी यानी धनतेरस पर दो बताशे और 101 रुपये माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें. फर्नीचर, हरा वस्त्र, पन्ना, सोना आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. काला रंग की वस्तुएं घर लाने बचें.
तुला राशि (Libra)
आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो 10 नवंबर धनत्रयोदशी पर शाम को लक्ष्मीजी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं. हीरे के गहने, परफ्यूम, कॉस्मेटिक आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं न खरीदें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
अगर आप निरंतर कर्ज में उलझ रहें हो तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी या धनतेरस पर श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं. लाल वस्त्र, जमीन, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन काले रंग के कपडे न खरीदें.
धनु राशि (Sagittarius)
10 नवंबर को धनत्रयोदशी पर गुलर के ग्यारह पत्तों को मौली से बांधकर यदि किसी वट वृक्ष पर बांध दिया जाए, तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धातु से बनी चीजें, भूमि, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन फर्नीचर, सौंदर्य सामग्री की वस्तुएं न खरीदें.
मकर राशि (Capricorn)
यदि आप आर्थिक समस्या से परेशान है या कुछ रूकावटें आ रही हों तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी पर आक की रूई का दीपक शाम के समय किसी तिहारे पर रखने से आपको धन लाभ होगा. सोने से निर्मित वस्तुएं खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा. लेकिन पीले वस्त्र, पीले रंग के मिठाई की वस्तुएं न खरीदें.
कुंभ राशि (Aquarius)
10 नवंबर को धनत्रयोदशी यानी धनतेस पर जीवन स्थायी सुख-समृद्धि हेतु धनतेरस की रात में पूजन करने वाले स्थान पर ही रात्रि में जागरण करना चाहिए. स्टेशनरी का सामान, वाहन आपके लिए खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं न खरीदें.
मीन राशि (Pisces)
व्यवसाय में शिथिलता हो तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी पर केले के दो पौधे रोपकर उनकी देखभाल करें. जब उनमें फल आए तो आप खुद खाने के बजाय पड़ोसियों को दे दें. चांदी, रत्न, पुखराज, सोना आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन एल्युमिनियम से बना सामान न खरीदें.
Watch: पटाखों पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात, आप भी जरूर सुनें