Masik Shivratri 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, एक साल में कुल 12 शिवरात्रि आती हैं. हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति मासिक शिवरात्रि के दिन विधि-विधान से भगवान भोले की पूजा करते हैं, उन्हें भगवान शिव की कृपा मिलती है. इस साल की पहली मासिक शिवरात्रि 9 जनवरी मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. मासिक शिवरात्रि का हिंदू धर्म में बहुत ही अधिक महत्व होता है.  आइए इस लेख में जानते हैं साल की पहली मासिक शिवरात्रि किन राशियों के लिए शुभ रहने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Masik Shivratri 2024 List: 2024 में कब-कब है मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि, यहां देखें पूरे साल की लिस्ट


इस दिन हुआ था शिव-पार्वती का विवाह


ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस शुभ दिन पर भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस उपवास के प्रभाव से सुख, समृद्धि, संतान और सफलता का वरदान मिलता है


वृषभ राशि: नए साल की पहली मासिक शिवरात्रि वृषभ जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है. नौकरी में तरक्की के योग है. इन जातकों पर भोले की कृपा बनी रहेगी. जीवन की मुश्किलों का अंत हो सकता है. ये जातक शिव की आराधना पूरे भाव से करें. अटके काम पूरे हो सकते हैं. भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें, हर कार्य में सफलता मिलेगी.


कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए साल की पहली मासिक शिवरात्रि अच्छी रहने वाली है. इन लोगों को अपने लक्ष्य पूरा करने में मदद होगी. आपके अटके काम पूरे हो सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के जातक लंबे समय से जो काम करना चाह रहे हैं वो पूरा होंगे. कर्क राशि वाले शिव जी आराधना करते हैं, तो इन्हें धन-वैभव का वरदान भोले बाबा से मिलेगा.


सिंह राशि: साल 2024 के जनवरी माह में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि सिंह राशि के लिए शुभ रहेगी. इन जातकों के अटके काम पूरे होंगे. इसके साथ ही इन जातकों के करियर में तरक्की होगी. पंचांग के मुताबिक इस राशि के लोग मासिक शिवरात्रि के दिन विशेष पूजाकरते हैं, तो इन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


New Year Totke 2024: नए साल पर करें नारियल से जुड़ा ये अचूक उपाय, जमकर बरसेगा पैसा ही पैसा


Happy New Year Wishes: इन चलती-फिरती शायरियों और मैसेज से दें चिपकू दोस्तों को बधाई, नाराज दोस्त भी कहेंगे हैप्पी न्यू ईयर