Gajkesri Yog 2025: 12 साल बाद 2025 में बनेगा मिथुन राशि में गजकेसरी योग, इन 5 राशियों की पलट सकती है किस्मत
Gajkesri Yog 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में गुरु का गोचर तीन राशियों में होने वाला है. सामान्य तौर पर गुरु ग्रह एक राशि में लगभग 12 महीने तक रहते हैं, लेकिन वक्री और मार्गी होने के कारण उनका संचार 2025 में तीन राशियों वृषभ, मिथुन और कर्क राशि में होगा.
Grah Yog 2025 Gaja Kesri Yog
2025 में वृषभ राशि से मिथुन राशि में गुरु गोचर होगा और इसी साल गुरु मिथुन से कर्क राशि में भी करीब 3 महीने के लिए जाएंगे लेकिन वापस लौटकर मिथुन राशि में आ जाएंगे. गुरु के मिथुन राशि में गोचर से 12 साल के बाद मिथुन राशि में गजकेसरी नामक राजयोग बनेगा. आइए जानते हैं 2025 में गजकेसरी योग से मिथुन समेत किन-किन राशियों को लाभ मिलेगा.
कैसे बनता है गजकेसरी योग
2025 में गजकेसरी योग मिथुन राशि में कैसे बनेगा. आखिर गजकेसरी योग बनता कैसे है, इस बात को पहले समझ लीजिए. ज्योतिषशास्त्र का नियम है कि जब भी चंद्रमा और गुरु साथ में किसी भी राशि में होते हैं तो गजकेसरी योग बनता है. इसके अलावा गुरु ओर चंद्रमा जब भी एक दूसरे से केंद्र भाव में यानी चतुर्थ, सप्तम या दशम भाव में होते हैं तो गजकेसरी योग बनता है.
ज्योतिषशास्त्र के नियम
ज्योतिषशास्त्र के इसी नियम के तहत 2025 में जब मिथुन राशि में गुरु और चंद्रमा का संयोग होगा मई महीने से तब-तब गजकेसरी योग प्रभाव में आकर मिथुन समेत कन्या, तुला, धनु और कुंभ राशि को गजकेसरी योग का लाभ प्रदान करेगा। आइए जानते हैं 2025 में गजकेसरी योग से किसी राशि को क्या लाभ मिलेगा।
2025 में मिथुन राशि
28 मई 2025 को पहली बार गुरु और चंद्रमा का संयोग यानी युति संबंध बनेगा. ऐसे में मिथुन राशि के लिए यहां से उत्तम समय शुरू हो जाएगा. इन जातकों की धर्म कर्म के कार्यों में रुचि रहेगी. परिवार में सब अच्छा होगा. आप बिजनेस में अच्छा करेंगे. बौद्धिक क्षमता और कार्यकुशलता का आपको लाभ मिलेगा. आपको विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है.
2025 में कन्या राशि
मिथुन के अलावा बुध की ही दूसरी राशि कन्या वालों को भी गजकेसरी योग का लाभ मिलता दिखाई दे रहा है. इस साल गजकेसरी योग से कन्या राशि के लोगों को सुख मिलेगा. इन जातकों को शिक्षा के क्षेत्र कामयाबी मिलेगी. वैवाहिक जीवन में सुख पाएंगे और कुंवारों के विवाह के प्रसंग बनेंगे. जो लोग विदेश यात्रा अथवा विदेश में काम करने के इच्छुक हैं उनको प्रयास करने में इस मामले में सफलता भी मिलेगी.
2025 में तुला राशि
तुला राशि से नवम भाव में गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग बनेगा. इन जातकों की पैतृक संपत्ति से संबंधित विवादों का समाधान निकलेगा. मकान-दुकान खरीदने का सोच सकते हैं. शादीशुदा जीवन आपका आनंददायक रहेगा. किसी धार्मिक यात्रा का भी सौभाग्य मिल सकता है. कारोबार बढ़ेगा.
2025 में धनु राशि
धनु राशि से सातवें भाव में गुरु और चंद्रमा की युति से 2025 में गजकेसरी राजयोग बनेगा. इन जातकों की लव लाइफ के साथ परिवार में अच्छा रहेगा. शादीशुदा हैं तो ससुराल से लाभ मिलेगा. विवाह के योग्य जातकों के लिए विवाह का संयोग बनेगा. इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा.
2025 में कुंभ राशि
2025 में कुंभ राशि पर गजकेसरी योग का प्रभाव अच्छा रहेगा. कुंभ राशि के लिए 2025 में गुरु का मिथुन राशि में गोचर और मिथुन राशि में गजकेसरी योग का बनना शुभ फलदायी रहेगा. बिजनेस में लाभ होगा. साढ़ेसाती के अंतिम चरण में चल रहे कुंभ राशि के जातकों को करियर में उन्नति मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी कुंभ राशि के जातक सफलता पाएंगे.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए zeeupuk उत्तरदायी नहीं है.