Gajlaxmi Rajyog 2025: गुरु और शुक्र गोचर से नए साल में बनेगा गजलक्ष्मी योग, मेष से कुंभ तक इन राशियों की लगेगी लॉटरी!
2024 का साल खत्म होने वाला है. नए साल कैसा रहेगा, इसको लेकर हर किसी के मन में उत्सुकता है. 2024 का साल ग्रहों के राशि परिर्तन के लिहाज से अहम साबित हुआ है. आने वाले साल में भी कई ग्रहों के गोचर होंगे, जो कई राशियों के लिए मंगलकारी साबित हो सकते हैं.
गुरु गोचर
बृहस्पति अगले साल 14 मई 2025 की रात मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं.
शुक्र गोचर
वहीं, गुरु बृहस्पति के गोचर के करीब दो महीने बाद 26 जुलाई को सुबह मिथुन राशि में शुक्र ग्रह का गोचर होगा.
बनेगा योग
दोनों ग्रहों के मिलने से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. इसका लाभ कई राशियों को हो सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
गजलक्ष्मी राजयोग
गजलक्ष्मी राजयोग को ज्योतिष शास्त्र में सुख, समृद्धि, धन, यश वैभव आदि में उन्नति का प्रतीक माना जाता है.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह गजलक्ष्मी राजयोग लाभकारी हो सकता है. इस राशि के जातकों के आर्थिक तरक्की के रास्ते खुलेंगे. करियर में सफलता मिलेगी. बिजनेस में प्रॉफिट हो सकता है. निवेशकों को लाभ हो सकता है. किसी योजना पर काम कर रहे हैं तो उसमें सक्सेस मिल सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए भी यह राजयोग शुभ साबित हो सकता है. इस राशि के जातकों के मान सम्मान में वृद्धि होगी. करियर में तरक्की के योग बनेंगे. आर्थिक लाभ हो सकता है.
तुला राशि
इस राशि के जातकों के धन लाभ के योग बनेंगे. मैरिड लाइफ खुशहाल होगी. नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन हो सकता है. कार्यस्थल पर सीनियर्स का साथ मिलेगा. सफलता के योग बनेंगे. यात्रा के योग बन रहे हैं.
कुंभ राशि
व्यवसायिक जीवन में सक्सेस के योग बनेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. आने वाला साल खुशियां लाने वाला है. करियर में तरक्की मिलेगी.
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों / पंचांग/ प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.