Rahu Gochar 2025: राहु की वक्री चाल करेगी कमाल, नए साल में इन तीन राशियों की मोती सी चमकेगी किस्मत!
इस साल कई ग्रहों का गोचर कई राशियों के लकी साबित हुआ. आने वाले साल में भी कई प्रमुख ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. इसी में एक राहु का गोचर है, जो कई राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं किन राशि के जातकों को फायदा हो सकता है.
राहु
ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह को पापी, छाया ग्रह कहा जाता है. राहु को शुक्र का मित्र ग्रह कहा जाता है. नए साल में राहु का गोचर होने वाला है.
नए साल में गोचर
राहु अभी मीन राशि में विराजमान हैं. यह वक्री गति से चलता है, जो नए साल में कुंभ राशि में गोचर करेंगे. यहां वह करीब 18 महीन तक डेरा डालने वाले हैं.
कब करेंगे प्रवेश
नए साल यानी 2025 में मई के महीने में राहु का गोचर होगा. 18 मई को राहु शाम 5 बजकर 8 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
किन राशियों को फायदा
आने वाले साल में राहु ग्रह के कुंभ राशि में गोचर का किन राशियों के जातकों को फायदा मिल सकता है. चलिए आइए जानते हैं.
मेष राशि
राहु का गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. कुंभ के एकादश भाव में राहु प्रवेश करेंगे. जिसका फायदा इस राशि के जातकों को मिलेगा.
हो सकता है लाभ
बिगड़े हुए काम बन सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन हो सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए भी यह मंगलकारी हो सकता है. करियर में तरक्की के योग बनेंगे. बिजनेस से जुड़े हैं तो लाभ हो सकता है. कोर्ट कचहरी के कामों से छुटकारा मिल सकता है. मैरिड लाइफ बेहतर होगी.
तुला राशि
तुला राशि के पंचम भाव में राहु विराजमान होने वाले हैं. शिक्षा की फील्ड से जुड़े हैं तो इसमें अच्छा परिणाम मिल सकता है. निवेश किया है तो प्रॉफिट हो सकता है.
शुभता
इस राशि के जातकों के सफलता के द्वार खुलेंगे. नौकरीपेशा हैं तो ऑफिस में मान-सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक अड़चनें दूर होंगी. परिवार का आपको साथ मिलेगा.
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों / पंचांग/ प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.