Rahu Gochar 2025: राहु गोचर मचाएगा हाहाकार, 2025 में सात राशियों के लिए खड़ा होगा बड़ा संकट
18 मई को राहु कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे है. फिर वह 18 महीने तक इस राशि में गोचर करेंगे. फिलहाल, राहु मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. आइए जानते हैं किसके लिए अच्छा होगा तो कौन होगा परेशान?
Rahu Gochar 2025: 2025 में राहु राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. 18 मई 2025 को राहु मीन राशि के निकलकर कुंभ राशि में पहुंचेंगे. ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रह माना गया है, क्योंकि यह उग्र स्वभाव के और नकारात्मक भाव रखने वाले होते हैं, लेकिन पाप ग्रह होकर भी यह गोचर में खास स्थितियों में कई राशियों के लिए लाभदायक होते हैं.
राहु गोचर 2025
वैदिक ज्योतिष में राहु को एक मायावी ग्रह कहा गया है. इसके पास कोई राशि नहीं है, बल्कि राहु जिस भाव में बैठता है या जिस ग्रह के साथ बैठता है उसी के हिसाब से अपना फल प्रकट करता है. यह एक राशि में 18 महीने तक रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं 2025 में राहु गोचर से आपकी राशी पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है. यह आपके एकादश भाव से होगा. इस भाव से व्यक्ति की इच्छा पूरी होती है. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके तृतीय ,पंचम और सप्तम भाव पर होगी. शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा होगा. आप अपने दोस्त के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं.
वृष/वृषभ राशि (Taurus)
वृष/वृषभ राशिवालों पर राहु का गोचर अच्छा प्रभाव डालेगा. दरअसल, राहु का गोचर अब दसवें भाव से होने जा रहा है. इस भाव से व्यक्ति की तरक्की होती है. कार्य क्षेत्र में भी उन्नति होगी. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके तृतीय, चतुर्थ और छठे भाव पर रहेगी. पैतृक संपत्ति से फायदा होगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशिवालों के लिए राहु का गोचर शुभ साबित होने वाला है. उन्हें भाग्य का साथ मिलेगा. दरअसल, राहु का गोचर भाग्य स्थान में यानी की 9वें भाव से होगा. इस भाव से व्यक्ति के भाग्य और धर्म का विचार किया जाता है. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके प्रथम भाव, तृतीय भाव और पंचम भाव पर होगी.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशिवालों के लिए राहु का गोचर नकारात्मक परिणाम दे सकता है. आपके साथ कोई हादसा हो सकता है. धन खर्च बढ़ेगा और पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद भी होने की संभावना है. किसी बीमारी से आप परेशान हो सकते हैं. दरअसल, कर्क राशि में राहु का गोचर अष्टम भाव से होगा. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके द्वादश भाव, द्वितीय भाव और चौथे भाव पर होगी.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशिवालों के लिए राहु का गोचर सप्तम भाव से होने वाला है. राहु की दृष्टि आपके 11वें भाव, प्रथम भाव और तृतीय भाव पर होगी. सप्तम भाव में राहु का गोचर मिला-जुला प्रभाव देगा. वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती है. वहीं, व्यापार का विस्तार हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशिवालों के लिए राहु का गोचर छठे भाव में होने वाला है. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके दसवें भाव, द्वादश भाव और द्वितीय भाव पर होगी. आपके लिए राहु का गोचर बहुत अच्छा रहेगा. नौकरी में तरक्की होगी. शत्रु परास्त होंगे. विदेशी संबंधों से फायदा होगा. कार्य क्षेत्र में सम्मान मिलेगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशिवालों के लिए राहु का गोचर पंचम भाव से होने वाला है. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके नवम भाव, 11वें भाव और प्रथम भाव पर होगी. राहु के गोचर से संतान पक्ष और पिता से मतभेद होने की संभावना है. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में बाधा आएगी. शेयर मार्केट से फायदा हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशिवालों के लिए राहु का गोचर चौथे भाव से होगा. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके अष्टम भाव, दशम भाव और द्वादश भाव पर होगी. राहु का गोचर आपके लिए मानसिक परेशानी लेकर आ सकता है. संपत्ति को लेकर धन खर्च होगा. चोट लगने की संभावना है. गाड़ी सावधानी से चलाएं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशिवालों के लिए राहु का गोचर तीसरे भाव से होगा. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके सप्तम, नवम और 11वें भाव पर होगी. आपके लिए राहु का गोचर अच्छा रहने वाला है. आपको यात्रा करने से फायदा होगा. साझेदारी में कोई काम शुरू हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशिवालों के लिए राहु का गोचर द्वितीय भाव से होने वाला है. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके छठे, अष्टम और दशम भाव पर होगी. राहु का गोचर आपको मिले जुले परिणाम देगा. आपकी वाणी कठोर हो सकती है. रिश्ते बिगड़ सकते हैं. परिवार के साथ तालमेल बनाएं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशिवालों के लिए राहु का गोचर उनके लग्न से ही हो रहा है. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि आपके पंचम, सप्तम और नवम भाव पर होगी. आपके लिए राहु लग्न में ही विराजमान होकर आपको अति उत्साही बना सकते हैं. आप सोच विचार कर ही कोई काम करें. आपके जीवन में कोई नया प्रेमी आ सकता है.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशिवालों के लिए राहु का गोचर बारहवे भाव से होने वाला है. इस भाव में विराजमान राहु की दृष्टि चतुर्थ भाव, छठे भाव और अष्टम भाव पर होगी. राहु का यह गोचर आपके लिए खर्च बढ़ाने वाला हो सकता है. धन के मामले में सावधानी बरतें. संपत्ति को लेकर विवाद होने की संभावना है. पेट की कोई बीमारी हो सकती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.