Rahu Gochar 2025: नये साल 2025 में मायावी ग्रह राहु की बदली चाल 3 राशियों पर बरसाएगी अथाह पैसा, बना देगी राजा
Rahu Gochar 2025: वैदिक पंचांग की मानें को साल 2025 में छाया ग्रह राहु की चाल में बदलाव होगा जिसका कुछ राशियों पर विशेष रूप से प्रभाव पड़ सकता है.
राहु ग्रह का राशि परिवर्तन
इसी तरह साल 2025 में राहु ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है. दरअसल, राहु कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है. राहु का गोचर कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ साबित होने वाला है.
राहु गोचर
राहु गोचर से तीन राशियों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और जीवन में सकारात्मक बदलाव हो सकेंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां है जिन्हें इस साल राहु राजा बनाने वाला है.
वृष राशि (Taurus Zodiac)
वृष राशि के जातकों पर राहु का गोचर शुभ प्रभाव डालने वाला है. इस गोचर के दौरान राहु का प्रभाव जातक के व्यापार और नौकरी में तरक्की पर हो सकेगा. व्यापारिक यात्राओं के नए मौके जातक के लिए लाभकारी साबित होंगे.
वृष राशि के जातक
वृष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में मजबूती होगी और नौकरी के रास्ते खुलेंगे. नौकरीपेशा वाले लोग प्रमोशन पा सकेंगे. सैलरी में वृद्धि के आवसर मिलेंगे. कारोबारियों को बड़ा मुनाफा होने से मन स्थिर रहेगा. जातक के व्यापार में विस्तार हो पाएगा.
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि वालों के लिए राहु का गोचर भाग्योदय लेकर आएगा. भाग्य स्थान पर इस दौरान राहु होगा जो अटके हुए काम को पूरा करवाएगा. सोचने-समझने की क्षमता में वृद्धि होगी. जातक बेहतर निर्णय ले पाएंगे.
मिथुन राशि के जातक
व्यापार और रोजगार में लाभ पा सकेंगे. देश-विदेश की यात्राओं के योग से जातक खूब यात्रा कर सकेंगे. धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रमों में जुड़ने का मौका मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को कामयाबी मिल सकेगी.
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
राहु का गोचर से कुंभ राशि के जातक को बहुत लाभ होने वाला है. इस दौरान जातक का आत्मविश्वास बढ़ सकता है और जातक के व्यक्तित्व में निखार आ सकता है. काम और रोजगार में शानदार कामयाबी भी जातक को मिलेगी.
कुंभ राशि के जातक
कुंभ राशि के जातक के आय के नए रास्ते खुलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन सुख में बीतेगा. जीवनसाथी तरक्की करेगा. जातक की योजनाएं सफल होंगी व जीवन सकारात्मक बदलेगा.
डिस्क्लेमर
Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.