Samsaptak Rajyog 2024: नए साल के पहले तीन राशियों के लिए सुनहरा मौका, मंगल-शुक्र की जोड़ी करेगी कमाल
Samsaptak Rajyog 2024: दिसंबर में शुक्र मंगल की उच्च राशि मकर राशि और मंगल कर्क राशि में विराजमान होगा. ऐसे में दोनों का समसप्तक योग बन रहा है, जो तीन राशियों की किस्मत खोल सकता है.
Samsaptak Rajyog 2024: साल 2024 जा रहा है. आने वाले नए साल को लेकर लोगों में काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, नए साल से पहले तीन राशियों के लिए सुनहरा मौका है. इन तीन राशियों के लिए राजयोग बन रहा है. तो आइये जानते हैं किन राशियों के लिए अच्छा होने वाला है.
बन रहा राजयोग
दरअसल, हर एक ग्रह एक तय समय के बाद राशि परिवर्तित कर लेता है. इस दौरान योग और राजयोग बनते है. ग्रहों की नई स्थिति सकरात्मक और नकारात्मक दोनों तरह असर डालती है. नए साल से पहले दिसंबर में दैत्यों के गुरु शुक्र और ग्रहों के सेनापति मंगल ने समसप्तक राजयोग बनाया है. इस दौरान दोनों ग्रह एक-दूसरे के 180 डिग्री में मौजूद हैं.
सात दिसंबर को मंगल कर्क राशि में वक्री होंगे
ज्योतिष के मुताबिक, वर्तमान में ऊर्जा, साहस, पराक्रम, युद्ध के कारक मंगल कर्क राशि और धन-वैभव, सुख-संपदा के कारक शुक्र मकर राशि में में विराजमान है. सात दिसंबर को मंगल कर्क राशि में वक्री होंगे. इसके बाद जनवरी में मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं शुक्र 28 दिसंबर तक मकर राशि में रहेंगे. ऐसे में मंगल और शुक्र एक-दूसरे के 180 डिग्री में मौजूद रहेंगे. इससे समसप्तक राजयोग बन रहा है. यह तीन राशियों की किस्मत खोल सकता है.
कन्या राशि : कन्या राशि के लोगों के लिए समसप्तक राजयोग फायदेमंद साबित हो सकता है. ये राशि के लोग हर क्षेत्र में सफलता पाएंगे. लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं. साथ ही ऐसे जातकों को नौकरी के लिए बेहतरीन अवसर मिलेंगे. व्यापार के लिए समय अनुकूल रहेगा.
मकर राशि : शुक्र मंगल और समसप्तक राजयोग जातकों के लिए अच्छा साबित हो सकता है. लंबे समय से अटका पैसा मिल सकता है. साथ ही अगर ऐसे जातक के लोग कर्ज से डूबे हैं तो उससे मुक्ति मिलेगी. करियर के क्षेत्र में सफलता पाएंगे. लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. आर्थिक और सेहत के लिहाज से भी अच्छी खबर मिल सकती है.
मेष राशि: मंगल शुक्र का संयोग और समसप्तक राजयोग का बनना जातकों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. ऐसे जातकों के लिए अचानक धन लाभ के योग है. नौकरीपेशा को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. व्यापार में सफलता के नए द्वार खुलेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.