Shaniwar ke Upay: आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज दिन शनिवार है. हिंदू धर्म में यह दिन शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. मान्यता है कि शनिवार को शनिदेव की उपासना करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. कहा जाता है कि शनिदेव जब क्रोधित होते हैं तो जातक की सुख-शांति भंग होने लगती है. वहीं अगर वह प्रसन्न हैं तो जातक का भाग्य बदल जाता है. न्याय के देवता को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय और टोटके करते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ मंत्र और कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन मंत्रों का करें जाप
शनि बीज मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
सामान्य मंत्र- ॐ शं शनैश्चराय नमः।
शनि महामंत्र- ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥
शनि का वैदिक मंत्र- ऊँ शन्नोदेवीर-भिष्टयऽआपो भवन्तु पीतये शंय्योरभिस्त्रवन्तुनः।
शनि गायत्री मंत्र­- ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्।
तांत्रिक शनि मंत्र- ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
शनि दोष निवारण मंत्र- ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम। उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात।।ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।शंयोरभिश्रवन्तु नः। ऊँ शं शनैश्चराय नमः।।


शनिवार के उपाय (Shaniwar Ke Upay)
पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से धन, यश और वैभव की प्राप्ति होती है. 
पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें. इस दौरान ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें.
शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक जलाएं. 
काले कुत्ते को सरसों के तेल लगी रोटी खिलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से कुंडली में राहु-केतु से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं. 
इस दिन सरसों के तेल, उड़द की दाल, तिल, लोहा, पुखराज रत्न और काले कपड़ों का दान करें. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 


Ketu Gochar 2023: केतु करेंगे कन्या राशि में गोचर, दिवाली से पहले ही इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा


JITIYA VRAT 2023: जितिया व्रत कब है? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व


Watch: राम मंदिर दर्शन का खत्म हुआ इंतजार, मुख्य पुजारी ने तारीख समेत बताया राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम