Karwa Chauth 2023 Mantra: करवा चौथ पर करें इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप, करवा माता हो जाएंगी भक्ति से प्रसन्न
Karwa Chauth Puja Muhurat 2023: Mantra: इस साल 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ के व्रत में मंत्रों के जाप का बहुत महत्व होता है. आइए जानते हैं करवा चौथ पर किन मंत्रों के जाप से करवा माता और शिव परिवार को प्रसन्न किया जा सकता है.
Karwa Chauth 2023 Aarti and Mantra: करवा चौथ के व्रत का संकल्प सुहागिन महिलाएं बड़े ही उत्साह के साथ करती हैं और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं दिन भर निर्जल उपवास में रहती हैं और जब रात के समय चंद्रमा निकता है तब उनके दर्शन के बाद ही पति के हाथों से पानी पीती है और मिठा खाकर उपवास तोड़ती हैं. करवा चौथ पूजा में भोलेनाथ, माता पार्वती, भगवान गणेश जी के साथ ही करवा माता और चंद्रमा की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है.
माता एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद
इस साल 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन गौरी पूजन की विशेष प्रथा है. महिलाएं अपने हाथों से इस दिन माता गौरी को हलवा पूड़ी अर्पित करती हैं. चंद्रमा माता का कारक है ऐसे में अपनी माता, सास या फिर बड़े बुजुर्ग को दिल से अपना मानकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए. ऐसा करने से व्रत सफल होता है.
मंत्रों का जाप
करवा चौथ के दिन व्रती महिलाएं दुल्हन की तरह सजती संवरती हैं और करवा चौथ की विधि पूर्वक पूजा करती है. इस दौरान कुछ मंत्रों का अगर जाप किया जाए तो अत्यंत लाभ पाया जा सकता है. कुछ विशेष मंत्रों के जाप से पूजा का दोगुना फल प्राप्त खिया जा सकता है. आइए करवा चौथ पर किन मंत्रों का जाप करें इसकी एक पूरी देख लेते हैं. इन मंत्रों सो करवा माता और शिव परिवार को बहुत ही सरलता से प्रसन्न किया जा सकता है.
करवा चौथ मंत्र: (Karwa Chauth Mantra)
1- व्रत संकल्प के लिए मंत्र
मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये
2- गणपति की पूजा के लिए मंत्र
ॐ श्रीम गम सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः॥
3- देवी पार्वती की पूजा के लिए मंत्र
नमः शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभाम्। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे॥
4- करवा दान करने के लिए मंत्र
करकं क्षीरसम्पूर्णा तोयपूर्णमथापि वा। ददामि रत्नसंयुक्तं चिरञ्जीवतु मे पतिः॥
5- महादेव की पूजा के लिए मंत्र
'ऊँ अमृतांदाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तत्रो सोम: प्रचोदयात'
6- कार्तिकेय की पूजा के लिए मंत्र
'ॐ षण्मुखाय नमः
7- चंद्रमा की पूजा के लिए मंत्र
'देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि मे परमं सुखम। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।'
और पढ़ें- सपने में आग देखने मामूली बात नहीं, जीवन से जुड़े मिलते हैं कई संकेत
और पढ़ें- Tulsi Vivah 2023: दुल्हन की तरह सजाकर ऐसे करें तुलसी विवाह, जानिए पूजा की स्टेप बाय स्टेप पूरी विधि
Watch: विशालकाय बप्पा का क्रेन से हुआ विसर्जन, देखें अद्भुत वीडियो