Makar Sankranti 2025: नए साल में कब है मकर संक्राति, नोट करें स्नान और दान का शुभ मुहूर्त
Makar Sankranti 2025: इस साल मकर संक्रांति कब है आइए इस बारे में जाने. साथ ही ये भी जानेंगे कि स्नान ध्यान और दान का शुभ मुहूर्त क्या है. किस मुहूर्त में दान करने से पुण्य फल प्राप्त हो सकता है.
Makar Sankranti 2025 Snan Aur Daan Ka Subh Muhurat: साल का पहला और हिंदू धर्म में का एक विशेष त्योहार मकर संक्रांति हर साल कभी 14 कभी 15 जनवरी को मनाया जाता है. भगवान सूर्य के मकर राशि में गोचर करने से मकर संक्रांति होती है जिसे त्योहार के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. आइए हिंदू पंचांग से जानें कि साल 2025 में मकर संक्रांति कब है और इस तिथि पर गंगा स्नान और दान का पुण्य किस समय किया जाए.
साल 2025 में 14 जनवरी को है मकर संक्रांति
वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2025 में मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन मंगलार है, सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. गंगा स्नान और दान का पुण्य के लिए सुबह 9 बजकर 3 मिनट से शुभ समय शुरू हो रहा है. शाम के 5 बजकर 46 मिनट तक दान किया जा सकेगा. यह पूण्य काल 8 घंटे 42 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त पर जातक गंगा स्नान के साथ ही दान करना बहुत लाभकारी बताया जाता है.
ये है स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति के महा पुण्य काल की शुरुआत सुबह के 9 बजकर 3 मिनट से हो रही है जोकि 10 बजकर 48 मिनट के बाद खत्म हो रही है. यह काल 1 घंटा 45 मिनट का रहने वाला है. ज्योतिष अनुसार दोनों ही समय में स्नान और दान शुभ फलदायी होने वाला है. मकर संक्रांति पर पुण्य काल के साथ ही महा पुण्य काल पर स्नान ध्यान और दान का विशेष लाभ होने वाला है.
मकर संक्रांति क्यों है महत्वपूर्ण
मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. हिंदू धर्म की मान्यताएं हैं कि इस दिन सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करना एक शुभ घटना होती है. इस दिन से तिल तिल कर दिन बड़ा होने लगता है. ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने लगता है. मकर संक्रांति नई फसल के आने का संकेत देता है. भगवान सूर्य नारायण दक्षिणायन से उत्तरायण होने लगते हैं यानी उनकी चाल इस ओर होने लगती है. मकर संक्रांति पर गंगा, यमुना और पास की पवित्र नदियों में स्नान करने के बारे में बताया जाता है. ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
सूर्या का नए साल 2025 में होने वाले हैं ये गोचर
मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) को होगा.
कुंभ संक्रांति 12 फरवरी 2025 (बुधवार) को होगा.
मीन संक्रांति 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) को होगा.
मेष संक्रांति 14 अप्रैल 2025 (सोमवार) को होगा.
वृषभ संक्रांति 15 मई 2025 (गुरुवार) को होगा.
मिथुन संक्रांति 15 जून 2025 (रविवार) को होगा.
कर्क संक्रांति 16 जुलाई 2025 (बुधवार) को होगा.
सिंह संक्रांति 17 अगस्त 2025 (रविवार) को होगा.
कन्या संक्रांति 17 सितंबर 2025 (बुधवार) को होगा.
तुला संक्रांति 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को होगा.
वृश्चिक संक्रांति 16 नवंबर 2025 (रविवार) को होगा.
धनु संक्रांति 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को होगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
यह भी पढ़ें : जनवरी में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति समेत कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें : Margashirsha Purnima 2024: कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा? कैसे खुश होंगी मां लक्ष्मी? दान और उपायों से मिलेगा पुण्य