Margashirsha Amavasya 2023: विवाह करना है तो मार्गशीर्ष अमावस्या पर जरूर करें ये उपाय, मंगल-पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति
Margashirsha Amavasya 2023: पितृ दोष और मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए मार्गशीर्ष अमावस्या बहुत विशेष तिथि मानी जाती है.
Margashirsha Amavasya 2023: मार्गशीर्ष अमावस्या इस साल दिसंबर महीने की 12 तारीख है. मंगलवार के दिन यह तिथि पड़ रही है. यह साल की आखिरी भौमवती अमावस्या होगी और इस दिन कुछ विशेष उपाय करके कई ऐसे दोष से मुक्त हुआ जा सकता है जो मंगलकार्यों में बाधा बन रहे हैं. भौमवती अमावस्या पर कुछ उपायों, पितरों और हनुमान जी की सच्चे मन से पूजाकर मंगल दोष और पितृ दोष को दूर कर सकते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
मार्गशीर्ष अमावस्या के उपाय
जिन लोगों को मांगलिक दोष के कारण विवाह में रुकावटें आ रही है वह मार्गशीर्ष माह की भौमवती अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. मंगल दोष होगा दूर - मार्गशीर्ष अमावस्या मंगलवार को है. ऐसे में मंगल दोष के कारण विवाह में देरी हो रही है तो मंगल ग्रह के बीज मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः का 108 बार जाप करें या उससे जुड़ी वस्तुएं स्वर्ण, गुड़, घी, लाल मसूर की दाल, कस्तूरी, केसर, लाल वस्त्र, मूंगा, ताम्बे के बर्तन का निर्धन को दान करें.
तरक्की के उपाय
मार्गशीर्ष अमावस्या तिथि पर अगर जल में तिल डालकर स्नान किया जाए, स्नान के बाद तर्पण किया जाए और पितरों के देवता अर्यमा की आराधना की जाए तो अत्यंत लाभ होता होता. इस दिन पितृ सूक्त का पाठ करने से भी बहुत लाभ होता है. तरक्की की राह खुलती है और परेशानियों का अंत होता है.
पितरों को तृप्त करें
अगर मार्गशीर्ष अमावस्या तिथि पर त्रिपिंडी श्राद्ध करें तो तीन पीढ़ियों के पितर को तृप्त किया जा सकता है. इस उपाय से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है और पूर्वज प्रसन्न होकर घर में सुख, शांति व समृद्धि का प्रवेश करवाते हैं.
मार्गशीर्ष अमावस्या 2023 के लिए शुभ मुहूर्त (Margashirsha Amavasya 2023 Muhurat)
मार्गशीर्ष अमावस्या इस साल पंचांग के अनुसार 12 दिसंबर 2023 की सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर शुरू हो रहा है और 13 दिसंबर 2023 की सुबह 05 बजकर 01 मिनट पर खत्म हो रहा है.
दो शुभ मुहूर्त
स्नान मुहूर्त- सुबह 05.14 - सुबह 06.09
पितृ पूजा- सुबह 11.54 - दोपहर 12.35