Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या का  ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है. माघ महीने कीअमावस्या तिथि पर मौनी अमावस्या होती है. यह तिथि इस साल 9 फरवरी को है. मौनी शब्द का अर्थ ही है खुद को मौन रखना. मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत का लोग पालन करते हैं और आत्म-प्राप्ति पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करते हैं. आइए जाने मौनी अमावस्या 2024 की तिथि कब से शुरू होकर कब खत्म हो रही है और इस क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौनी अमावस्या 2024 की तिथि
अमावस्या तिथि की शुरुआत - 09 फरवरी 2024
अमावस्या तिथि का समापन - 10 फरवरी 2024।


मौनी अमावस्या पर क्या करें और क्या न करें?
मौनी अमावस्या में मौन रहना मुख्य है ऐसे में मन को शांत करने व आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए लोग इस दिन बोलते नहीं है.
मौनी अमावस्या के दिन फिल्मों, संगीत व मनोरंजन जैसी बाहरी विकर्षणों से बचें. 
मौनी अमावस्या के दिन विलासितापूर्ण जीवन से अवकाश लें. 
मौनी अमावस्या के दिन नकारात्मक विचारों और भावनाओं को अपने अंदर न आने दें.
मौनी अमावस्या के दिन भगवान के साथ अपना संबंध गहरा करने की कोशिश करें, इसके लिए ध्यान, प्रार्थना व अन्य धार्मिक क्रिया करें. 
मौनी अमावस्या के दिन दान करें, लोगों की मदद करें, निस्वार्थ कार्य करना इस दिन शुभफलदायी होता है.
मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में डुबकी लगाए ताकि शरीर और आत्मा दोनों शुद्ध हो जाएं. 
मौनी अमावस्या के दिन पवित्र ग्रंथों व आध्यात्मिक साहित्य को पढ़ें व दिव्य ज्ञान पाने का प्रयास करें.
मौनी अमावस्या के दिन उपवास करें, ऐसा करना शुभ फल देता है.


और पढ़ें- Holi 2024 Date: 2024 में कब है होलिका दहन? अभी जानें मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि