Nag panchami 2023 Upay: नागपंचमी का हिंदू धर्म के अनुसार खास महत्व है. इस दिन नाग देवता की पूजा किए जाने की मान्यता है. यह सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को होती है. इस साल यह 21 अगस्त 2023 को मनाई जाएगी. जानिए इस दिन क्या उपाय किए जाने चाहिए जो लाभकारी हो सकते हैं. साथ ही नागपंचमी के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है नागपंचमी
नागपंचमी का त्योहार शुक्ल पक्ष की पंचमी होता. तारीख अनुसार यह इस साल 21 अगस्त रात 12 बजकर 20 मिनट पर होगा, यह 22 अगस्त की  रात 2 बजे तक रहेगी. नागपंचमी पर पूजा के लिए एक लकड़ी की चौकी लेकर मिट्टी से नाग देवता की मूर्ति बनाएं. अब इनका हल्दी , सिंदूर, चावल और फूल चढ़ाएं और कच्चे दूध में घी, चीनी मिलाकर नाग देवता का अभिषेक करें. इसके बाद नाग देवता की कथा का पाठ करें और आरती करें.


क्या है महत्व
हिंदू धार्मिक मान्यता के मुताबिक नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा करने से कुंडली का सर्पदोष का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है. साथ ही नागों का भय नहीं रहता है. मान्यता है कि सांप को दूध से नहलाने और दूध पिलाने से दैवीय कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही घर के दरवाजे पर सांप का चित्र बनाने की भी परंपरा है. 


नाग पंचमी पर क्या उपाय करें?
- शिवलिंग पर तांबे या पीतल के पात्र से जल चढ़ाएं. 
- नाग देवता की पूजा करने के बाद उन्हें दूध, मिठाई और फल का भोग लगाएं.
- भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें. 
- नाग देवता की विधिवत पूजा करें.
-  बरगद या पीपल के पेड़ के नीचे नाग देवता के लिए दूध जरूर रखें.
-  मान्यता है कि नाग देवता आपका रखा दूध पीते हैं तो इससे पुण्य फल की प्राप्ति होती है. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.