Kartik Month 2024 Vrat Tyohar: पवित्र कार्तिक मास का आरंभ हो गया और इसी के साथ श्रीहरि जल में निवास करने लगे है. ऐसे में कार्तिक स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. नदी, तालाब, मंदिर से लेकर अनेक अनेक जगहों पर दीपदान का विशेष महत्व इस महीने में होता है. इस महीने में करवा चौथ से लेकर अहोई अष्टमी, दीपावली से लेकर भइया दूज जैसे कई प्रमुख व्रत त्योहार मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं कार्तिक मास के प्रमुख व्रत त्योहार की एक पूरी लिस्ट.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 एकादशी व्रत, हनुमत जयंती, दीपावली जैसे बड़े पर्व 
कार्तिक मास 18 अक्टूबर को शुक्रवार के दिन से आरंभ हो चुका है और इस माह का समापन 15 नवंबर को कर्तिक पूर्णिमा को होने वाला है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आठवां महीना कार्तिक में त्योहार ही त्योहार होते हैं. कार्तिक स्नान से लेकर दीपदान और फिर मेला से लेकर खान पकवान सबकुछ अद्भुत होता है. भगवान विष्णु के प्रिय इस मास में दीप जलेंगे और रम्भा एकादशी व्रत, हनुमत जयंती, दीपावली जैसे बड़े पर्व मनाए जाएंगे.


कब कौन-कौन सा व्रत त्योहार हैं आइए एक नजर डालें-
कृष्ण पक्ष में पड़ने वाले  व्रत त्योहार 
20 अक्टूबर को करवा चौथ
24 अक्टूबर को अहोई अष्टमी
28 अक्टूबर को रम्भा एकादशी व्रत
29 अक्टूबर को धनत्रयोदशी, भौमप्रदोष व्रत
30 अक्टूबर को हनुमत जयंती
31 अक्टूबर को दीपावली
1 नवंबर को स्नान दान की अमावस्या


शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले  व्रत त्योहार
2 नवंबर को गोवर्धन व अन्नकूट पूजा
3 नवंबर को भइया दूज
7 नवंबर को डाला छठ, छठ पूजा
9 नवंबर को गोपाष्टमी
10 नवंबर को अक्षय नवमी
12 नवंबर को श्री हरिप्रबोधनी-देवोत्थान एकादशी
13 नवंबर को प्रदोष व्रत
14 नवंबर को श्री बैकुंठ चतुर्दशी
15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली


और पढ़ें- Uttarakhand Tourism: ऋषिकेश-हरिद्वार में मनाएं दिवाली, मुनि की रेती से तपोवन तक रोशनी से नहाएगी देवभूमि, गंगा किनारे भव्य नजारा


और पढ़ें- दीपावली से क्यों अलग देव दिवाली, काशी से हरिद्वार तक कब कहां कैसे मनेगा ये त्योहार