Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन राशि अनुसार करें ये अचूक उपाय, मां सरस्वती होंगी अति प्रसन्न, बुद्धि का देंगी वरदान

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी इस साल 14 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन बुद्धि, विवेक, ज्ञान व विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं. ऐसे में इस तिथि पर मां शारदा की पूजा-आराधना की जाती है.

1/12

मेष राशि- बसंत पंचमी के दिन अगर पूजा के दौरान सरस्वती कवच का पाठ किया जाए तो पढ़ाई में मन लगेगा व निर्णय लेने की शक्ति में वृद्धि होगी.  

2/12

वृषभ राशि- मां सरस्वती का सफेद चंदन से तिलक करें और उन्हें पीले फूल अर्पित करें. तरक्की की राह खुलेगी और बाधाएं दूर होंगी.  

3/12

मिथुन राशि- पूजा के समय मां सरस्वती को अगर पेन अर्पित करें और उस पेन से शुभ कार्यों को करने की शुरुआत करें तो विघ्न-बाधा से पार पाया जा सकता है.   

4/12

कर्क राशि- मां सरस्वती को अगर प्रसन्न करके उनकी कृपा चाहिए तो आपको उन्हें खीर का भोग लगाना चाहिए.  

5/12

सिंह राशि- इस दिन सिंह राशि के जातकों को पूजा के दौरान 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.   

6/12

कन्या राशि- गरीब बच्चों को इस तिथि पर अगर पेन, किताबें, पेंसिल व कॉपी दान करें तो शैक्षिक कार्यों में आ रही परेशानियां दूर होंगी.  

7/12

तुला राशि- पीला या सफेद रंग का वस्त्र इस तिथि पर अगर ब्राह्मण को दान करें और पूजा में पीले रंग का लड्डू माता को भोग लगाएं तो लाभ होगा.   

8/12

वृश्चिक राशि- स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए मां सरस्वती की विधि पूर्वक पूजा करें. पेन अर्पित करें और शुभ कार्यों के लिए इसे उपयोग में ले आएं.   

9/12

धनु राशि- इस तिथि पर मां शारदा को प्रसन्न करने के लिए अगर पूजा पीले रंग की मिठाई का भोग लगाए तो अति शुभ होगा.  

10/12

मकर राशि- इस तिथि पर अगर गरीबों और जरूरतमंदों को अनाज व धन का दान करें तो लाभ होगा.  

11/12

कुंभ राशि- इस तिथि पर कुंभ राशि के जातक अगर गरीब बच्चों को पढ़ाई से संबंधित वस्तुओं का दान करें तो लाभ होगा. 

 

12/12

मीन राशि : मीन राशि के जातकों को इस दिन ब्राह्मणों को पीले रंग का वस्त्र दान में देना चाहिए, करियर संबंधी बाधाओं का अंत होगा.  डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियों के पूर्णतया सत्य और सटीक होने का दावा ZEEUPUK नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link