Jaya Ekadashi Vrat 2024: जया एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय, विष्णुजी की कृपा से जीवन में आएगा हर सुख

Jaya Ekadashi Vrat and Upay 2024: पौराणिक मान्यताओं की माने तो पूजा पाठ के साथ ही जया एकादशी के दिन अगर कुछ उपाय करें तो ये विशेष फलदायी होंगे. आइए जानते हैं इन उपायों को.

1/9

पंचांग के अनुसार जया एकादशी का व्रत माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होता है और इस साल यह 19 फरवरी 2024 को पड़ रहा है.   

2/9

पंचांग के अनुसार, जया एकादशी तिथि 19 फरवरी 2024 को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी, अगले दिन 20 फरवरी की सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक रहने वाली है. व्रत उदयातिथि में 20 फरवरी को रखा जाएगा.   

3/9

जया एकादशी सभी एकादशियों में बहुत पुण्यदायी होता है. इसका व्रत करने से भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है.   

4/9

जया एकादशी व्रत के दिन प्रातः स्नान करें फिर घी का दीपक भगवान विष्णु की प्रतिमा के आगे जलाकर उनका आह्वान करें. भगवान शीघ्र प्रसन्न होंगे और घर धन-धान्य से भरा रहेगा.   

5/9

जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में लगातार तरक्की मिलती है.   

6/9

जया एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु को बहुत प्रसन्न रहते हैं. उनको पीले वस्त्र, पीले फूल, पीले रंग की पुष्प माला, मिठाई व फल जरूर अर्पित करना चाहिए. गाय को चारा खिलाएं व जरूरतमंद को दान दें.   

7/9

कहा जाता है कि पीपल में श्रीहरि विष्णु का वास होता है, ऐसे में जया एकादशी व्रत के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना करना चाहिए.   

8/9

जया एकादशी के दिन मंदिर में स्थित पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें और देसी घी का दीपक जलाएं.  

9/9

एकादशी के दिन कतई तामसिक भोजन न करें. एक बार भोजन करें और फलाहार पर रहें.चावल खाने से बचें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link