Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर बनाएं शानदार रंगोली, घर की साज सजावट में लगेगा चार चांद
rangoli designs for Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन दिन घर में तरह तरह के पकवान बनाए जाते हैं और महिलाएं सज धजकर चांद दर्शन और पूजा अर्चना करती हैं.
सुंदर सी रंगोली
इस दिन की शुभता बढ़ाने के लिए आप घर में सुंदर सी रंगोली बना सकते हैं. आइए इन 10 रंगोली डिजाइन पर एक नजर डालें.
शुभ मौकों पर रंगोली
हिंदू धर्म में रंगोली की को शुभ मौकों पर बनाना अच्छा माना गया है. इससे घर में सुख शांति का प्रवेश होता है. करवा चौथ के मौके पर घर के पूजा स्थान पर रंगोली जरूर बनाएं.
चंद्र दर्शन
करवा चौथ के व्रत में चांद देखने का महत्व है. चंद्र दर्शन के बाद ही अर्घ्य दिया जाता है जिससे व्रत पूर्ण माना जाता है. ऐसे में करवा चौथ के दिन घर पर चंद्रमा से जुड़ी अच्छी सी रंगोली बना सकते हैं.
लाल चटख रंगों का इस्तेमाल
पीले और लाल चटख रंगों का इस्तेमाल कर भी आप रंगोली की डिजाइन बना सकते हैं. इससे घर काफी आकर्षक लगेगा.
महिलाएं छलनी से चांद को देखती हैं
करवा चौथ के मौके पर महिलाएं छलनी से चांद को देखती हैं ऐसे में इसी को दर्शाते हुए सुंदर सी डिजाइन बना सकते हैं.
सोलह श्रृंगार
सोलह श्रृंगार करती महिला को भी अपनी रंगोली में दिखा सकते हैं. इस प्रतीक को रंगों के जरिए घर की चौखट पर सुंदर सी रंगोली बना सकते हैं.
घर की खूबसूरती
घर की खूबसूरती में चार चांद लगना है तो आपको ऐसी रंगोली बनानी चाहिए जिससे घर भरा भरा लगे. इस डिजाइन को इस्तेमाल कर सकते हैं.
हरे रंग का इस्तेमाल
किसी भी पर्व में अगर हरे रंग का इस्तेमाल करें तो यह शुभ होता है. हरियाली और संपन्नता का प्रतीक रंगोली को करवा चौथ जरूरी बनाएं.
घर में शुभता
घर पर रंगोली की डिजाइन बनाने से घर में शुभता का प्रवेश होता है. कई रंगों का इस्तेमाल करते हुए रंगोली की एक से बढ़कर एक डिजाइन बना सकते हैं.
घर में शुभता
करवा चौथ के दिन पूजा स्थान पर रंगोली की डिजाइन बना सकते हैं. इस पर करवा जरूर रंगोली बनाएं ताकि घर में बरकत आ सके. रंगोली की डिजाइन में कलश के साथ ही स्वास्तिक का चिह्न भी बना सकते हैं.