करवाचौथ पर आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद, जानें आपके शहर का एकदम सही टाइम

Chand kis Time Niklega : करवाचौथ पर महिलाएं `निर्जला` व्रत रखती हैं और शिव परिवार की पूजा करती हैं. इसके साथ ही महिलाएं अपने पतियों की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. चांद के दीदार के बिना ये व्रत अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा.

Sat, 19 Oct 2024-1:29 pm,
1/11

Karwa Chauth 2024 Moon Rise Time

सुहागिन महिला के लिए करवाचौथ का दिन खास होता है. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के अच्छी सेहत, सुखी जीवन और लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं. चांद के दीदार के बिना ये व्रत अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा.

2/11

कब है करवाचौथ 2024?

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. जानते हैं  साल 2024 में करवा चौथ पर चांद निकलने का समय

3/11

लखनऊ-गाजियाबाद

लखनऊ (Lucknow moon rise time) लखनऊ में चांद निकलने का समय रात 7:14 बजे का है. 

गाजियाबाद (Ghaziabad moon rise time) गाज़ियाबाद में चांद निकलने का समय रात 8:11 बजे का है. 

4/11

नोएडा-देहरादून

नोएडा (Noida moon rise Time) नोएडा में करवाचौथ का चांद रात 8:14 बजे निकलेगा

देहरादून (Dehradun moon rise time) देहरादून में चांद रात 7:09 बजे निकलेगा

5/11

दिल्ली-गुरुग्राम

नई दिल्ली (New Delhi moon rise time) नई दिल्ली में चांद रात 8:15 बजे निकलेगा

गुरुग्राम (Gurugram moon rise time) गुरुग्राम में चांद रात 8:16 बजे निकलेगा

6/11

फरीदाबाद-चंडीगढ़

फरीदाबाद (Faridabad moon rise Time) फरीदाबाद में चांद रात 8:04 बजे निकलेगा

चंडीगढ़ (Chandigarh moon rise Time moon rise Time) चंडीगढ़ में चांद रात 7:54 बजे निकलेगा

7/11

कोलकाता-बैंगलोर

कोलकाता (Kolkatta moon rise Time moon rise Time) कोलकाता में चांद रात 7:46 बजे निकलेगा

बैंगलोर (Bangalore moon rise Time moon rise Time) बैंगलोर में चांद रात 7:55 बजे निकलेगा

8/11

चांद निकलने का समय

हालांकि अलग-अलग शहरों में चांद के निकलने के समय में कुछ मिनट का अंतर हो सकता है.

9/11

चांद को अर्घ्य

चांद को अर्घ्य देते समय, महिलाएं छलनी से चांद देखती हैं और फिर दीपदान के बाद उसे जल अर्पित करती हैं.

10/11

करवाचौथ 2024

पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद महिलाएं करवा चौथ  के दिन चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करती है. महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं. 

11/11

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link