Maa Vaishno Devi: नए साल पर वैष्णो देवी दर्शन को कटरा नहीं जा पा रहे? कानपुर समेत UP के इन तीन शहरों में करें मां के दर्शन
अक्सर नए साल पर लोग मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने जाते हैं. ऐसे में अगर आप जम्मू नहीं जा सकते और कम खर्च में दर्शन करना चाहते हैं तो यूपी में मां वैष्णो देवी मंदिर में जा सकते हैं. जानिए कहां-कहां है मां का दरबार?
Maa Vaishno Devi: अक्सर नए साल की शुरुआत ज्यादातर लोग मंदिर में दर्शन के साथ करना पसंद करते हैं. ऐसे में प्रमुख मंदिरों का नजारा देखने बनता है. ऐसे में अगर आप जम्मू नहीं जा सकते और कम खर्च में दर्शन करना चाहते हैं तो यूपी में मां वैष्णो देवी मंदिर में जा सकते हैं. जानिए कहां-कहां है मां का दरबार?
न्यू ईयर 2025
अब अगर बात मां वैष्णो देवी मंदिर की करें तो यहां न्यू ईयर के मौके पर भक्तों का सैलाब उमड़ जाता है. हालांकि, कई लोग कटरा नहीं जा पाते हैं.
कम खर्च में दर्शन
ऐसे में अगर आप यूपी के हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. यहां कई जगहों पर मां वैष्णों का दरबार है. जहां आप कम खर्च में उनके दर्शन कर सकते हैं.
मां वैष्णो देवी मंदिर
जिन जगहों पर मां वैष्णो देवी का दरबार है, उनमें कानपुर, फिरोजाबाद और मथुरा का नाम शामिल है. इन शहरों में जम्मू की तर्ज पर मां वैष्णो का मंदिर है.
कानपुर में दरबार
कानपुर शहर में मां वैष्णो देवी का एक अनोखा दरबार है. जहां माता के दर्शन के लिए आपको जम्मू की तरह ही गुफाओं के बीच से निकल कर जाना होगा.
ये है खासियत
कानपुर के वैष्णो देवी मंदिर की सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि यहां 1000 हाथ वाली देवी मां की मूर्ति मौजूद हैं. यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.
फिरोजाबाद में दरबार
फिरोजाबाद में भी मां वैष्णो देवी का मंदिर है. ये मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र रहता है. यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और मन की मुराद मांगते हैं.
देवी की पिंडी
जम्मू-कश्मीर न पहुंचने वाले भक्त यहां आकर माता की पिंडी को चुनरी समर्पित करते हैं. वैष्णो देवी की पिंडी और गुफा को जम्मू-कश्मीर का ही स्वरूप देने की कोशिश की गई है.
मथुरा में दरबार
1976 में मथुरा में मां वैष्णो देवी के मंदिर का चमत्कार देखने के लिए मिला था. मां वैष्णो देवी की तीन पिंडिया आकाश मार्ग से होते हुए पृथ्वी पर आकर विराजमान हो गईं थीं.
चमत्कार का दावा
दावा किया जाता है कि सैकड़ों भक्तों की भीड़ ने इस चमत्कार को अपनी आंखों से देखा और हैरान हो गए. अब यहां बड़ी संख्या में भक्त अपनी कामना लेकर पहुंचते हैं.