Surya-Budh Yuti: सूर्य-बुध युति घर में लगा देगी धन का अंबार, मिलेगा सरकारी नौकरी और धन का वरदान
Surya-Budh Yuti: कुछ राशियों के लिए यह महीना काफी शुभ रहने वाला है. सूर्य और बुध की युति कुछ राशियों के लिए बढ़िया रहने वाली है. आइए जानते हैं, ये 3 भाग्यशाली कौन-सी हैं
सूर्य-बुध युति का असर
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक सूर्य ग्रहों के राजा है. सूर्य को आत्मा, पिता, नेतृत्व, शक्ति और जीवन शक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाला माना जाता है. कुंडली में सूर्य की स्थिति व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वास्थ्य, करियर और जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रभावित करती है.
क्या कहता है ज्योतिष
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक वहीं, बुध ग्रह बुद्धि, संचार, व्यापार और शिक्षा का कारक हैं. बुध, व्यक्ति के व्यक्तित्व, बुद्धि, संचार कौशल और व्यापारिक क्षमता को प्रभावित करते हैं. जब सूर्य और बुध युति करते हैं, तो जीवन के इन सभी पहलुओं पर असर होता है.
सूर्य-बुध युति का असर
शुक्रवार 6 दिसंबर, 2024 से सूर्य और बुध युति कर रहे हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य और बुध का युति होना महत्वपूर्ण और शुभ है, जिसे बुधादित्य योग भी कहते है.
बुध-सूर्य की युति
जब ये दोनों ग्रह यानी सूर्य और बुध एक साथ होते हैं तो व्यक्ति में एक अनोखी ऊर्जा विकसित होती है. इससे जीवन के सभी कार्य-व्यापार अच्छे से संपन्न होते हैं. जातक को हर जगह सफलता, शोहरत और अपार धन की प्राप्ति होती है.
किन राशियों के लिए रहेगा शुभ
आइए जानते हैं कि सूर्य-बुध युति से किन तीन राशियों की किस्मत का सितारा बुलंद होगा. इनके यहां पर कुछ भी कमी नहीं रहेगी. पहले बात करते हैं मेष राशि की..... और उनके यहां धन का अंबार लगते देर नहीं होगी.
मेष राशि
सूर्य-बुध की युति से मेष राशि वाले लोगों की सोच सकारात्मक रहेगी . ये जातक अधिक आत्मविश्वासी और निर्णायक होंगे. बिजनेस में धन कमाने के रास्ते खोजेंगे. ऑफिस में प्रमोशन के योग हैं. छात्र इस राशि के हैं तो वे सफल होंगे. पैतृक स्रोत से अचानक धन लाभ हो सकता है. लव लाइफ में पड़े हैं तो रिश्ते मजबूत होंगे.पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा.
सिंह राशि
सूर्य-बुध की युति से सिंह के लिए बढ़िया रहेगी. सिंह राशि वाले लोग इस दौरान अधिक आत्मविश्वासी और ऊर्जावान महसूस करेंगे. प्रेम संबंधों में नई ऊर्जा आएगी और आप अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिता पाएंगे.पुराने निवेश से अचानक भारी धन मिल सकता है. सेहत बढ़िया रहेगी. व्यापारिक मीटिंग्स सफल रहेंगी.इसके अलावा लाइफस्टाइल में लग्जरी बढ़ेगी.
कन्या राशि
सूर्य-बुध की युति से कन्या जातकों को इस महीने खूब फायदा होगा. बिजनेस में समझदारी से काम लेंगे. इस माह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आप किसी भी समस्या का समाधान आसानी से निकाल लेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह महीना अच्छा है. बिजनेस की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी. अपना टारगेट पूरा करेंगे. निजी जीवन अच्छा रहेगा. कोर्ट कचहरी के काम और कानूनी मामलों में आपको सफलता मिलेगी.
डिस्क्लेमर
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता. इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं.