Kharmas Surya Gochar 2025: खरमास में सूर्य का गोचर इन पांच राशियों पर बरसाएगा पैसा, `अशुभ` से शुभ होने में नहीं लगेगा टाइम

Kharmas In December 2024: हिंदू धर्म में खरमास का बहुत ही खास महत्व है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का पहला खरमास मार्च से अप्रैल के बीच में और दूसरा दिसंबर से जनवरी के बीच में लगता है. साल 2024 का पहला खरमास 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक के बीच में लग चुका है। अब साल के दूसरे खरमास की बारी है।

प्रीति चौहान Nov 21, 2024, 15:51 PM IST
1/11

खरमास 2024

हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है.  इस दौरान शादी -विवाह सहित अन्य मांगलिक कामों में ब्रेक लग जाता है.   हिंदू कैलेंडर के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य देवता जब देव गुरु बृहस्पति की राशियों जैसे की मीन या धनु में प्रवेश करते हैं. उस समय में खरमास लग जाता है. 

 

2/11

साल में दो बार खरमास

खरमास साल में दो बार लगते हैं. पहला खरमास मार्च-अप्रैल के दौरान पड़ता है तो दूसरा खरमास इस साल दिसंबर के महीने में पड़ने वाला है. जानते हैं खरमास कब से आरंभ हो रहे हैं.

3/11

कब से आरंभ हो रहे हैं खरमास 2024?

द्रिक पंचांग के अनुसार, 15 दिसंबर दिन रविवार को सूर्य वृश्चिक राशि में निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे और इस तरह खरमास का भी प्रारंभ हो जाएगा.  खरमास की अवधि 30 दिन की होती है क्योंकि सूर्य एक राशि में 30 दिन तक रहते हैं. खरमास  पूरे एक माह चलेगा.  इसका अंत नए साल 2025 में 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन होगा.

4/11

मांगलिक कार्यक्रम पर ब्रेक

खरमास लगते ही शादी विवाह आदि शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर ब्रेक लग जाता है.  धनु राशि देवगुरु बृहस्पति की राशि है, जो सूर्यदेव के मित्र हैं, ऐसे में उनकी राशि में सूर्यदेव के गोचर करने से मेष, मिथुन, सिंह समेत 5 राशियों के लिए बढ़िया रहेगा.ऐसे में सूर्य गोचर का लाभ इन 5 राशियों को साल 2025 तक मिलेगा. जानते हैं किन  राशियों को साल 2025 तक सूर्य गोचर का लाभ मिलेगा.

5/11

खरमास में क्यों नहीं होते शुभ कार्य

ज्योतिष के मुताबिक खरमास के दिनों में सूर्य के गुरु ग्रह की राशि में आने पर गुरु ग्रह का प्रभाव कम हो जाता है.  वहीं गुरु ग्रह को शुभ कार्यों का कारक माना जाता है. शुभ कार्यों के लिए शुक्र और गुरु तारे का उदय होना जरूरी माना जाता है,  अगर दोनों में एक भी ग्रह अस्त रहेगा तो उस अवधि में शुभ कार्यों नहीं किए जा सकते.

6/11

मेष राशि पर प्रभाव

सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से मेष राशि वालों को फायदा होने वाला है. इन जातकों के पुराने अटके काम भी पूरे होंगे. नौकरी में सफलता के योग है. आपका पुराना निवेश फायदेमंद रहेगा. परिवार में सब ठीक रहेगा. प्रॉपर्टी की खरीद कर सकते हैं.

7/11

मिथुन राशि पर प्रभाव

सूर्य के धनु राशि में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए फायदेमंद रहेगा. इन जातकों की मन की कई इच्छाएं पूरी होंगी. शादीशुदा हैं तो जीवन सुखमय बीतेगा. नौकरी की तलाश है तो वो पूरी हो सकती है. इन जातकों के विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं. बिजनेस या किसी और काम के लिए लोन लेने की योजना है तो  गोचर के शुभ प्रभाव से वह आपको आसानी से मिल जाएगा.

8/11

सिंह राशि पर प्रभाव

सूर्य का धनु राशि में गोचर सिंह राशि वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा. इन लोगों को बिजनेस में  सफलता मिलेगी और धन लाभ होगा. गोचर काल में आपको लाभ प्राप्ति के लिए नए नए आइडियाज आएंगे, जिसका फायदा आपको अवश्य मिलेगा. नौकरी बढ़िया चलेगी, शुभ समाचार मिल सकता है.कामकाज बढ़ाने का सोच सकते हैं.

9/11

वृश्चिक राशि पर प्रभाव

सूर्य गोचर का अच्छा प्रभाव वृश्चिक राशि वालों को मिलने वाला है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. अटके काम भी पूरे होंगे. नौकरी बदलने का सोच सकते हैं. पारिवारिक व वैवाहिक जीवन में अगर कोई परेशानी है तो इस अवधि में वह खत्म हो जाएगी. साल 2025 आपके लिए कई सरप्राइज लेकर आएगा. कुल मिलाकर सूर्य गोचर इन जातकों के लिए बढ़िया रहेगा.

10/11

धनु राशि पर प्रभाव

सूर्य के राशि परिवर्तन से धनु राशि वालों को खूब फायदा होगा. बिजनेस में तरक्की होगी और धन कमाएंगे. परिवार का कोई अन्य सदस्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान हैं तो गोचर काल में सेहत अच्छी होगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को इस अवधि में शुभ परिणाम मिलेगा. नए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी.

11/11

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.  इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link