Surya Grahan 2024: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब, भारत में दिखेगा या नहीं? यहां जानें सब कुछ
धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. ग्रहण के दौरान कई कार्य नहीं किए जाते हैं. माना जाता है कि इस दौरान कोई काम करने का अशुभ प्रभाव पड़ता है. 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगा था. अब जल्द ही दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है.
ग्रहण
धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है.
अशुभ प्रभाव
ग्रहण के दौरान कई कार्य नहीं किए जाते हैं. माना जाता है कि इस दौरान कोई काम करने का अशुभ प्रभाव पड़ता है.
2024 पहला ग्रहण
2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगा था. अब जल्द ही दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है. आइए जानते हैं यह कब लगेगा.
दूसरा सूर्यग्रहण
साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगेगा. जो अमेरिका, अर्जेटीना, अंटार्कटिका, उरुग्वे, होनोलूलू, ब्यूनत आयर्स, आर्कटिक, प्रशांत महासागर, पेरी, चिली, और आइलैंड के उत्तरी भाग में दिखेगा.
सूतक काल
ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, ग्रहण के दौरान सूतक काल की खास मान्य होता है.
ग्रहण की टाइमिंग
सूर्य ग्रहण रात के समय लगेगा, जिसकी अवधि करीब 6 घंटे की होगी. यह रात 9.13 बजे से 3 अक्टूबर सुबह 3.17 बजे तक रहेगा.
क्या भारत में दिखेगा?
बता दें कि इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसी वजह से सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
कब लगता है सूर्य ग्रहण
जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आ जाते हैं. चंद्रमा जब पृथ्वी के चक्कर लगाते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है. सूर्य की किरणें पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाती हैं. इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
अशुभ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान कोई धार्मिक या शुभ काम नहीं किए जाते हैं.