सावन में जन्मे बच्चों के शिव पर रखें ये शुभ नाम, महादेव की बरसेगी कृपा
सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. भगवान शिव के भक्तों को इस महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस महीने भोले बाबा की विधि-विधान से पूजापाठ करने से आशीर्वाद मिलता है.
शिवांश
सावन में होने वाले बच्चे का नाम शिवांश का नाम शिवांश रख सकते हैं. इसका अर्थ होता है शिव का अंश.
चंद्रशेखर
बच्चे का नाम चंद्रशेखर भी रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है की जो चन्द्रमा को अपने माथे पर धारण किया हो.
आशुतोष
शिव जी के नाम पर आप आपने बच्चे का नाम आशुतोष भी रख सकते हैं, इसका अर्थ होता है कि जो आपकी इच्छा तुरंत पूर्ति करता हो.
महेश्वर
इस नाम का अर्थ होता है जिसको झुकना पसंद ना हो.
अनिकेत
आप बच्चे का नाम अनिकेत भी रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है सभी का स्वामी.
रूद्र
सावन में होने वाले बच्चे का नाम शिव जी के नाम रुद्र पर भी रख सकते हैं, इसका अर्थ होता है बुराइयों का नाश करने वाला.
शंकर
शिवजी को शंकर के नाम से भी जाना जाता है, आप उनके नाम पर भी बच्चे का नाम रख सकते हैं.
प्रणव
ऊं शब्द से प्रणव की उत्पत्ति होना माना जाता है. इसमें तीनों देव (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के नाम समाहित हैं.
व्योमकेश
शिवजी का एक और नाम व्योमकेश है, जिसे आप अपने बच्चे को दे सकते हैं. शिवजी को ये नाम इसलिए दिया गया था क्यों कि उनके बाल आकाश जैसे हैं.
विधार्थ
बच्चे का नाम आप विधार्थ भी रख सकते हैं, इसका अर्थ है ज्ञान और विशेषता से भरा हुआ.