Vivah muhurat 2024: शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी से शुरू, जान लें नवंबर से अप्रैल तक कब-कब बजेगी शहनाई
हिंदू धर्म में विशेष मुहूर्त में कामों को करना शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में शादियां भी शुभ मुहूर्त में की जाती हैं. लगन छांटकर वैवाहिक काम किये जाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मांगलिक काम बिना बाधा पूरे होते हैं.
कब से शुरू हो रही शादियां
देवउठनी एकादशी से वैवाहिक सीजन शुरू हो जाएगा. इस साल 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु निद्रा से बाहर आएंगे. इसके बाद मांगलिक काम शुरू हो जाएंगे.
नवंबर में कब कब शुभ मुहूर्त
नवंबर में 9 ऐसी तारीख हैं, जो शादी विवाह के लिए शुभ हैं. इसकी शुरुआत 12 नवंबर को देवउठनी से होगी. इसके बाद 13 नवंबर को तुलसी विवाह है. 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा भी विवाह के लिए शुभ माना जा रहा है.
ये तारीखें भी
इसके अलावा 16 नवंबर, रोहिणी नक्षत्र, 17 नवंबर, 18 नवंबर मृगशिरा नक्षत्र, 22 नवंबर मघा नक्षत्र, 25 नवंबर एकादशी और 28 नवंबर गुरुवार को स्वाति नक्षत्र का संयोग है.
दिसंबर में शुभ मुहूर्त
दिसंबर में विवाह मुहूर्त के लिए 5 तारीखें शुभ हैं. इसमें 5 दिसंबर को उत्तरषाढ़ा नक्षत्र और पंचमी तिथि का संयोग है. जो शुभ माना गया है. 9 दिसंबर को उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में नवमी है. इसके अलावा 10 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में एकादशी है. 14 दिसंबर को पूर्णिमा है जो शुभ मानी जा रही है.
जनवरी में शुभ मुहूर्त
जनवरी में भी विवाह मुहूर्त की 10 तारीखें शुभ मानी जा रही हैं. जो 16 जनवरी से 27 जनवरी तक रहेगी. 16 जनवरी, 17 जनवरी, 18 जनवरी शनिवार, 19 जनवरी रविवार, 20 जनवरी सोमवार, 21 जनवरी मंगलवार को शुभ मुहू्र्त है.
ये भी शुभ तारीखें
इसके अलावा 23 जनवरी गुरुवार, 24 जनवरी शुक्रवार, 26 जनवरी रविवार, 27 जनवरी सोमवार शुभ मुहू्र्त है.
फरवरी में शुभ मुहूर्त
फरवरी में 2 फरवरी, 3 फरवरी,6 फरवरी,7 फरवरी,12 फरवरी,13 फरवरी,14 फरवरी,15 फरवरी,16 फरवरी,18 फरवरी,19 फरवरी, 21 फरवरी, 23 फरवरी और 25 फरवरी है.
मार्च में शुभ मुहूर्त
मार्च में 1 मार्च शनिवार, 2 मार्च रविवार, 6 मार्च गुरुवार, 7 मार्च शुक्रवार और 12 मार्च बुधवार को शुभ मुहू्र्त है.
अप्रैल शुभ मुहूर्त
14 अप्रैल सोमवार, 16 अप्रैल बुधवार, 18 अप्रैल शुक्रवार, 19 अप्रैल शनिवार, 20 अप्रैल रविवार, 21 अप्रैल सोमवार, 25 अप्रैल शुक्रवार, 29 अप्रैल मंगलवार, 30 अप्रैल बुधवार है.
डिस्क्लेमर
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री का जी यूपीयूके दावा या पुष्टि नहीं करता है.