Shaniwar Ke Upay: शनिवार को क्या करें; क्या नहीं? अगर नहीं जानते हैं तो जरुर जान लें
Shaniwar Ke Upay: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. शनिवार को नियमों का पालन करना जरूरी है. आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन क्या काम करना चाहिए और क्या नहीं.
Shaniwar Ke Upay: आज 29 जुलाई, दिन शनिवार है. हिंदू धर्म में यह दिन शनि देव को समर्पित होता है. शनि देव को धर्म व न्याय का प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही सुख-संपत्ति, वैभव और मोक्ष देने वाला ग्रह माना जाता है. मान्यता है कि शनि पापी व्यक्तियों के लिए दुख और कष्टकारी जबकि ईमानदारों के लिए यश, धन, पद और सम्मान का ग्रह है. जिस किसी पर भी शनिदेव की कृपा दृष्टि बनी रहती है, उसके जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता. वह अपने भक्तों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देते. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आप आज के दिन कुछ उपाय कर सकते हैं.
शनिवार के उपाय
1. इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें. इसके बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर शनिदेव की पूजा करें.
2. शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसमें काला तिल भी डालें. मान्यता है कि इससे घर में धन, यश और वैभव में वृद्धि होती है.
3. शनिवार को पीपल के 11 पत्तों से एक माला बनाकर मंदिर में जाकर शनि देव को चढ़ाएं. इससे जीवन में आ रही तमाम परेशानियां दूर होती हैं.
4. शनिवार को काले कुत्ते को सरसों के तेल लगी रोटी खिलाएं. इस उपाय से कुंडली में राहु-केतु दोष दूर होता है.
5. शनिवार को काला छाता, काले जूते, काले तिल, काली उड़द और काले वस्त्र का दान करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
शनिवार को ना करें ये काम
शनिवार के दिन सरसों का तेल दान शुभ होता है, लेकिन सरसों का तेल खरीदना नहीं चाहिए.
इस दिन लोहे से बनी कोई वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए. हालांकि, आप लोहे का दान कर सकते हैं.
शनिवार को काला तिल नहीं खरीदना चाहिए.
किसी से जूते-चप्पल उपहार में नहीं लेने चाहिए.
इस दिन उत्तर और पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Numerology: 12 तारीख को जन्म लेने वाले लोग खूब कमाते हैं नाम और दौलत, लव लाइफ भी होती है रोमांटिक
Watch: इस पुष्य नक्षत्र पर करें चांदी और पीपल के ये उपाय, धन और मान-सम्मान में होगी वृद्धि