Ravivar Puja: रविवार के दिन कैसे करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा, इन नियमों का सख्ती से करें पालन
Ravivar Puja Niyam: हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देवता के लिए समर्पित है. इस दिन भगवान सूर्य की पूजा अर्चना करने का दिन होता है. पूजा व्रत रखने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
Ravivar Puja: हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. रविवार को ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की जाती है. लेकिन इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि इस दिन की गई पूजा और व्रत का फल तभी प्राप्त हो पाता है जब इस दिन से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करें. आइए जानते हैं कि किन नियमों और विधानों का पालन कर अगर सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाए तो सूर्य देव प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
नवग्रहों के राजा सूर्य देव एकमात्र देवता हैं जो नियमित साक्षात दर्शन अपने भक्तों को देते हैं. माना जाता है कि रविवार के दिन व्रत रखने से सूर्य देव अपनी कृपा बरसाते हैं और जीवन में शांति व खुशहाली के साथ ही समाज में व्यक्ति का मान-सम्मान और यश बढ़ता है. आइए जानते हैं सूर्य देव की पूजा विधि
सूर्य देव की पूजा विधि (Surya Dev Puja Method)
रविवार को सुबह के समय जल्दी उठें और स्नानादि करें
स्नानादि के बाद साफ कपड़े पहने, ध्यान रहे काले और गहरे रंग के ये कपड़े न हों.
शुद्ध व साफ जल लोटे में भरें और उसमें रोली, लाला फूल, अक्षत, शक्कर, चंदन आदि मिलाएं.
इस जल को सूर्य देव को अर्घ्य रूप में अर्पित करें और रविवार के व्रत का संकल्प करें.
पूजा के लिए एक चौकी तैयार करें जिस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर सूर्य देव का चित्र स्थापित करें.
सूर्य देव को रोली, अक्षत, सुपारी, फूल जैसी सामग्री चढ़ाएं.
भोग के रूप में फल व मिष्ठान रखें और फिर धूप दिखाएं.
रविवार की व्रत कथा करें या सुने.
अंत में सूर्य देव की सच्चे मन से आरती करें.
रविवार के नियम का सख्ती से करें पालन (Ravivar Rules)
रविवार को सूर्योदय से पूर्व उठें.
इस दिन नमक का त्याग करें.
मांस-मदिरा से इस दूर रहें.
इस दिन बाल-दाढ़ी न कटवाएं.
शरीर में तेल मालिश न करें.
इस दिन तांबा धातु से जुड़े वस्तु न खरीद, बेचें.
दूध को जलाने से संबंधित काम न करें, जैसे कि घी न निकाले, मेवे बनाएं.
ग्रे, काला, नीला और गहरे रंग के वस्त्र न धारण करें.
Disclaimer: ये जानकारियां मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी पुष्टि हीं करते हैं. किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.
WATCH: आसमान से दिखा नोएडा के कई सेक्टर में बाढ़ का विकराल रूप, डरा रहा है वीडियो