According To Swapna Shastra: सपने में दिखाई दे ये गंदी चीज तो समझें अब आपको धनवान होने से कोई नहीं रोक सकता
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस बार जानेंगे कि अगर आप सपने में मल देखते हैं या इससे जुड़ा कुछ देखते हैं तो इसका क्या अर्थ होता है. जानें इसका क्या प्रभाव होता है. शुभ या अशुभ?...
According To Swapna Shastra: सपने आना एक सामान्य बात है. हर इंसान को सोते हुए कभी ना कभी सपने आते ही हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार रात में देखें गए हर सपने का अपना अलग मतलब होता है. हमारा आने वाला दिन कैसा होगा सपना हमको उसका संकेत देता है. इस धरती पर हर इंसान अलग सपना देखता है. सपनों में दिखाई देने वाली चीजों का क्या मतलब होता है इसका ज्ञान स्वप्न शास्त्र के आलावा ज्योतिष में भी लिखा गया है. हमको कुछ सपने जागने के बाद याद नहीं रहते तो कुछ सपने थोड़े समय के लिए याद रहते हैं.
सपने में अपने चारों आरे मल देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आपको सपने अपने चारों ओर मल यानि पॉटी दिखाई दे यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि जल्द ही आपका भाग्य चमकने वाला है और आपको धन लाभ होने वाला है.
सपने में खुद को मल करते हुए देखना
अगर आप सपने में पॉटी कर रहे हैं या बेशक यह सपना आपका मूड खराब कर देगा. लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बहुत ही शुभ संकेत है. इस सपने का मतलब है कि आने वाले दिनों में आपको व्यापार के क्षेत्र में बहुत तरक्की मिलने वाली है जिससे आप धनवान बनेंगे.
ये खबर भी पढ़ें- According to Vedic Astrology: हाथ की इस उंगली में भूलकर भी न पहने सोने की अंगूठी, कंगाल और लाचार होने से बचें
सपने में मल खाते हुए देखना
इस सपने के बारे में सोचकर भी आपको घिन आ जाएगी और स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसा सपना एक अशुभ संकेत देता है. यह सपना संकेत देता है कि आने वाले समय में आपको अपने कार्यक्षेत्र में विफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.
सपने में मल पर पैर रखना
अगर आप सपने में मल यानि पॉटी पर पैर रख देते हैं तो यह एक शुभ संकेत है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बताता है कि भविष्य में अचानक धन प्राप्ति होने वाली है. साथ ही आय के नए रास्ते भी खुल सकते हैं.
सपने में मल साफ करना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आप सपने में मल साफ करते हुए दिखते हैं तो यह एक अशुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में कुछ बेवजह के खर्चे आने वाले हैं और धन खर्च बढ़ने वाला है. इसके अलावा कुछ भी पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि zee UP/UK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
WATCH: भिवाड़ी की अंजू ने पाकिस्तानी से जारी किया वीडियो, स्टेटमेंट सुनकर रह जाएंगे हैरान